Gautam Gambhir: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया विवादों से घिरी नजर आई। सीरीज के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में माहौल खराब होने की खबरें सामने आने के बाद अब मुख्य कोच ने धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान पर टीम की बातें लीक करने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को समझदारी से काम लेने की सलाह दी है।
गौतम गंभीर को हरभजन सिंह ने लगाई फटकार
दरअसल, कुछ दिन पहले न्यूज 24 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की समीक्षा बैठक में युवा बल्लेबाज सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही क्रिकेट दिग्गज इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं। अब पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सरफराज खान पर लगे आरोपों पर बात करते हुए कहा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस मामले को समझदारी से संभालना चाहिए था।
सरफराज खान पर लगे आरोपों पर भड़के भज्जी
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सरफराज से इस विषय में बात करनी चाहिए। उनका मानना है कि वह इस काम के लिए नए हैं, उन्हें समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया,
“पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ है, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया में हो या उसके बाद... मैदान पर हार-जीत होती रहती है। लेकिन हर दिन ड्रेसिंग रूम से नई कहानियां नहीं आनी चाहिए। आज एक रिपोर्ट आई है कि कोच साहब (गौतम गंभीर) ने कहा है कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया को लीक की हैं।”
“अगर कोच साहब ने ऐसा कहा है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया होता तो आप कोच होते तो आप उनसे बात कर सकते थे। वह एक खिलाड़ी है, उसे समझाइए । वह एक युवा खिलाड़ी है, वह भविष्य में भारत के लिए खेलेगा. सीनियर खिलाड़ी होने के नाते, युवाओं को ज्ञान देना हमारा कर्तव्य है। अगर उन्होंने (गंभीर) यह कहा है कि सरफराज ने खबर लीक की है, और अगर खिलाड़ी ने वास्तव में ऐसा किया है, तो यह गलत है।”
पूर्व हेड कोच को दिलाई याद
हरभजन सिंह ने पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल की याद दिलाते हुए कहा कि खिलाड़ियों और कोच के बीच कॉर्डिनेशन होना जरूरी है। उन्होंने बताया,
“ड्रेसिंग रूम की बातें खुले में नहीं आनी चाहिए। गौतम गंभीर इस काम के लिए नए हैं, उन्हें समय दिया जाना चाहिए। खिलाड़ियों को भी नए सिस्टम के साथ तालमेल बिठाने का समय मिलना चाहिए। आपको बैठकर मामले को सुलझाना चाहिए। पिछले 6-8 महीनों में भारतीय क्रिकेट में बहुत सारी अफवाहें फैली हैं। यह बहुत जरूरी है कि खिलाड़ियों और कोच के बीच कॉर्डिनेशन हो। 2005-06 के सीजन में ग्रेग चैपल के दौर में भी यही हुआ था।”
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि ये सीनियर खिलाड़ी है ICC नॉक-आउट का सबसे बड़ा दुश्मन, हर जगह कटवाई टीम इंडिया की नाक
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे संजू सैमसन, खुद BCCI ने सुनाया फरमान, इस वजह से उनके खिलाफ होगी जांच-पड़ताल