एमएस धोनी नहीं बल्कि 42 साल की उम्र में ये बूढ़ा खिलाड़ी संन्यास लेने को नहीं है राजी, अब इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने को भरी हामी
Published - 14 Jan 2025, 07:43 AM

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतयीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उनकी सफलता का राज आईपीएल में भी किसी से नहीं छिपा है. धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 या 2 नहीं बल्कि 5 चैंपियंस बना चुके हैं. लेकिन, धोनी संन्यास लेने की उम्र में भी आईपीएल में खेलने के लिए उतारू है. माना जा रहा था कि 18वें सीजन में आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. मगर, धोनी का जुनून वाकिइ काबिले ए तारीफ है. वहीं उनके नक्से कदम पर एक ओर खिलाड़ी निकल पड़ा है जो 42 साल की उम्र में 18 साल के युवा खिलाड़ी की तरह पूरी सिद्दत के साथ क्रिकेट खेल रहा है. अब इन 2 टूर्नामेंट में खेलने का बड़ा फैसला किया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
MS Dhoni नहीं बल्कि 42 साल की उम्र में खेलेगा ये 2 बड़े टूर्नामेंट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/14/rs78LpNKiRTI9gYxwcVA.png)
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, वह 42 साल की उम्र में आईपीएल खेल रहे हैं. वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (james anderson) ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन, वह आज भी धोनी की तरह काफी यंग और फीट है. जिसकी वजह से एंडरसन क्रिकेट से दूर नहीं रहना चाहते हैं.
उन्होंने इस साल 2 बड़े टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन 2025 सीजन में लंकाशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि उन्होंने टी20 ब्लास्ट उतरने का फैसला किया है.
🚨 JAMES ANDERSON RETURNS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2025
42-year-old James Anderson will be playing County Championship & T20 Blast for Lancashire in 2025 season. pic.twitter.com/pPK6DH3IqX
James Anderson की संन्यास के बाद मैदान पर वापसी
पिछले साल संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की दोबारा मैदान पर वापसी होने जा रही है. उन्होंने ECB से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कुछ नए असाइनमेंट साइन किए हैं. जिसमें काउंटी क्रिकेट और टी20 बलास्ट जैसे टूर्नामेंट शामिल है. जेम्स एंडरसन को लेकर उनके क्लब ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''क्लब के साथ चर्चा के बाद एंडरसन 2025 सीजन के दौरान खेलेंगे और उन्होंने अपना ईसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद डील पर साइन किए हैं.''
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर