एमएस धोनी नहीं बल्कि 42 साल की उम्र में ये बूढ़ा खिलाड़ी संन्यास लेने को नहीं है राजी, अब इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने को भरी हामी

Published - 14 Jan 2025, 07:43 AM

MS Dhoni नहीं बल्कि 42 साल की उम्र में ये बूढ़ा खिलाड़ी संन्यास लेने को नहीं है तैयार, अब इन 2 टूर्न...
MS Dhoni नहीं बल्कि 42 साल की उम्र में ये बूढ़ा खिलाड़ी संन्यास लेने को नहीं है तैयार, अब इन 2 टूर्नामेंट में खेलने के लिए भरी हामी Photograph: (Google Image)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतयीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उनकी सफलता का राज आईपीएल में भी किसी से नहीं छिपा है. धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 या 2 नहीं बल्कि 5 चैंपियंस बना चुके हैं. लेकिन, धोनी संन्यास लेने की उम्र में भी आईपीएल में खेलने के लिए उतारू है. माना जा रहा था कि 18वें सीजन में आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. मगर, धोनी का जुनून वाकिइ काबिले ए तारीफ है. वहीं उनके नक्से कदम पर एक ओर खिलाड़ी निकल पड़ा है जो 42 साल की उम्र में 18 साल के युवा खिलाड़ी की तरह पूरी सिद्दत के साथ क्रिकेट खेल रहा है. अब इन 2 टूर्नामेंट में खेलने का बड़ा फैसला किया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

MS Dhoni नहीं बल्कि 42 साल की उम्र में खेलेगा ये 2 बड़े टूर्नामेंट

MS Dhoni नहीं बल्कि 42 साल की उम्र में खेलेगा ये 2 बड़े टूर्नामेंट
MS Dhoni नहीं बल्कि 42 साल की उम्र में खेलेगा ये 2 बड़े टूर्नामेंट Photograph: (Google Image)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, वह 42 साल की उम्र में आईपीएल खेल रहे हैं. वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (james anderson) ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन, वह आज भी धोनी की तरह काफी यंग और फीट है. जिसकी वजह से एंडरसन क्रिकेट से दूर नहीं रहना चाहते हैं.

उन्होंने इस साल 2 बड़े टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन 2025 सीजन में लंकाशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि उन्होंने टी20 ब्लास्ट उतरने का फैसला किया है.

James Anderson की संन्यास के बाद मैदान पर वापसी

पिछले साल संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की दोबारा मैदान पर वापसी होने जा रही है. उन्होंने ECB से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कुछ नए असाइनमेंट साइन किए हैं. जिसमें काउंटी क्रिकेट और टी20 बलास्ट जैसे टूर्नामेंट शामिल है. जेम्स एंडरसन को लेकर उनके क्लब ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''क्लब के साथ चर्चा के बाद एंडरसन 2025 सीजन के दौरान खेलेंगे और उन्होंने अपना ईसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद डील पर साइन किए हैं.''

यह भी पढ़े: "उन्हें खेलना ही क्यों है अगर....", चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित-विराट पर भड़के हरभजन सिंह, दिया ऐसा बयान फैंस को नहीं आएगा पसंद

Tagged:

MS Dhoni James Anderson county championship 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर