इंग्लैंड के इस बल्लेबाज से भारत को रहना होगा सतर्क, अभ्यास मैच में दिखा दबदबा

author-image
Sonam Gupta
New Update
Hameed Haseeb

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में 5 साल बाद हसीब हमीद (Hameed Haseeb) की वापसी हुई। वहीं हमीद इस वक्त काउंटी सिलेक्ट इलेवन की टीम से खेल रहे हैं, जहां टीम के सामने आने के महज 4 घंटे बाद ही भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उनके बल्ले से शानदार शतकीय पारी निकली। ये भारत के लिए खतरे की घंटी है।

प्रैक्टिस मैच में हमीद ने लगाया शतक

इंग्लैंड के बल्लेबाज हमीद हसीम (Hameed Haseeb) इस वक्त भारत के साथ काउंटी सिलेक्ट की ओर से प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। जैसे ही इंग्लैंड टीम हमीद को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया और टीम सामने आई, उसके बाद तो मानो बल्लेबाज में अलग ही जोश आ गया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करते हुए शानदार शतक लगा दिया।

हसीब नाबाद 100 रन बनाकर खेल रहे हैं। 228 गेंद का सामना किया और 12 चौके लगाए हैं। वह अभी भी नाबाद हैं और वह अपनी पारी को बड़ा कर सकते हैं। उनकी यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज भारतीय गेंदबाज खेल रहे हैं।

भारत के लिए खतरे की घंटी

Hameed Haseeb

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा Hameed Haseeb का ये शतक भारत के लिए खतरे की घंटी की तरह है। जब हमीद प्रैक्टिस मैच में भारत के सभी टॉप गेंदबाजों के सामने रन बना रहे हैं। तो टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों को उनके लिए रणनीति बनानी होगी, ताकि उनके बल्ले को शांत रखा जा सके।

हसीब 5 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच में 33 की औसत से 3821 रन बनाए थे. 7 शतक और 22 अर्धशतक लगाया था। उन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए 2016 में 3 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 219 रन बनाए।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉउली, सैम करेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, डॉम सिब्ली, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।

टीम इंडिया इंग्लैंड क्रिकेट टीम' इंग्लैंड बनाम भारत