चोट का मारा, ये ऑल राउंडर बेचारा, 12 महीने रहे फिट तो 1 झटके में हार्दिक पंड्या का पत्ता कर दे साफ

author-image
Pankaj Kumar
New Update
चोट का मारा, ये ऑल राउंडर बेचारा, 12 महीने रहे फिट तो 1 झटके में Hardik Pandya का पत्ता कर दे साफ

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी में पूरी तरह सक्षम अगर किसी खिलाड़ी को माना जाता है तो सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का आता है. हार्दिक जहां एक तेज गेंदबाज का रोल निभाते हैं तो एक मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं और मैच की परिस्थिति के मुताबिक खेल सकते हैं.

यही वजह है कि खराब फॉर्म या इंजरी से ग्रस्त होने के बावजूद उनकी वनडे और टी 20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में मौजूदगी बनी रहती है. हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए मुश्किल तब खड़ी हो सकती थी जब उन्हीं तरह का ये जोरदार खिलाड़ी भी चोट की वजह से फिल्ड से बाहर न होता.

इस खिलाड़ी की इंजरी Hardik Pandya के लिए बनी आशीर्वाद

  • अक्सर कहा जाता है कि भारत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टक्कर का तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं है.
  • इसी वजह से खराब प्रदर्शन के बावजूद वे टीम में बने रहते हैं. लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) हार्दिक के लिए बड़ा खतरा बनने की क्षमता रखते हैं.
  • दीपक हार्दिक पांड्या से बेहतर तेज गेंदबाज हैं वहीं निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. लेकिन दीपक चाहर हार्दिक से भी ज्यादा इंजरी से प्रभावित रहते हैं और इंजरी की वजह से अक्सर क्रिकेट से दूर रहते हैं.

आईपीएल से हुए बाहर

  • दीपक चाहर (Deepak Chahar) को सीएसके ने आईपीएल 2022 से पहले 14 करोड़ में खरीदा था. लेकिन सीजन शुरु होने से पहले ही वे इंजर्ड हो गए और पूरे सीजन से बाहर हो गए.
  • आईपीएल 2023 के शुरुआती कुछ मैच के लिए भी वे फिट नहीं थे. आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में सिर्फ 2 गेंद फेंकने के बाद वे ड्रेसिंग रुम लौट गए.
  • सीएसके की मेडिकल टीम के मुताबिक दीपक की इंजरी गंभीर है और संभवत: अब वे आईपीएल 2024 में नहीं दिखेंगे. इंजरी की वजह से आईपीएल के साथ साथ उनका अंतराष्ट्रीय करियर भी तबाह हुआ है.
  • अगर दीपक को इंजरी की समस्या नहीं रहती तो संभवत: वे टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा होते.

ये भी पढ़ें- रोहित या सूर्या नहीं, बल्कि हार्दिक की जगह ये भारतीय दिग्गज बनने वाला है मुंबई इंडियंस का कप्तान? सचिन की भी मंजूरी

करियर पर एक नजर

  • 31 साल के दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2018 में की थी. उस समय उनमें काफी संभावना देखी गई. लेकिन पिछले 6 साल में अधिकांश समय वे इंजरी से जूझते रहे हैं और टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं.
  • विश्व कप के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज में इसलिए शामिल किया गया था कि अगर वे प्रदर्शन कर पाए तो उनका चयन विश्व कप के लिए हो सके. लेकिन पहले इंजरी और फिर निजी कारण से उन्होंने अपना नाम दोनों सीरीज से वापस ले लिया.
  • अगर वे इन दोनों सीरीज में खेले होते तो हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए समस्या खड़ी करते ही करते मोहम्मद सिराज का चयन मुश्किल हो जाता है.
  • दीपक ने 13 वनडे की 9 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 203 रन बनाए हैं वहीं 25 टी 20 में 31 विकेट अपने नाम किए हैं. टी 20 में बल्लेबाजी का उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के इन 3 खिलाड़ियों पर नहीं दिखाया जाएगा कोई रहम! अगले सीजन से अंबानी परिवार कर देगा हुक्का-पानी बंद

team india hardik pandya deepak chahar