DC vs GT: शुभमन गिल इस खिलाड़ी को देंगे जोस बटलर की जगह! दिल्ली के खिलाफ ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग-XI

Published - 17 May 2025, 08:15 PM | Updated - 17 May 2025, 08:34 PM

DC Vs GT 2

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) से सामना होने जा रहा है। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। शुभमन गिल एंड कंपनी यह भिड़ंत अपने नाम कर प्लेऑफ़ में सीट पक्की करना चाहेगी।

लेकिन इससे पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के इन-फ़ॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर ने राष्ट्रीय प्रतिबद्धिताओं की वजह से शेष मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में गुजरात टाइटंस (DC vs GT) की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

DC vs GT मैच के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI

सलामी जोड़ी: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान)

DC vs GT: Shubman Gill IPL 2025

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के ओर पारी का आगाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी कर सकती है। पिछले कुछ मैचों में दमदार बल्लेबाजी करने वाली जीटी कप्तान अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। दूसरी ओर, 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला मौजूदा सीजन में जमकर गरजा है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में वह 500 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। आगामी मैच में वह इसी लय से बल्लेबाजी करने की फिराक में होंगे।

बल्लेबाज और ऑलराउंडर: कुसल मेंडिस, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर

आईपीएल 2025 के एक सप्ताह स्थगित होने से गुजरात टाइटंस को नुकसान हुआ है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाली वनडे सीरीज की वजह से भारत न लौटने का फैसला किया है। ऐसे में उनकी जगह कप्तान शुभमन गिल अगले मैच कुसल मेंडिस को दे सकते हैं।

उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) के खिलाफ शाहरुख खान, राहुल तेवतिया और शेरफेन रदरफोर्ड टीम के बल्लेबाज होंगे। ऑलराउंडर के तौर पर राशिद खान और अरशद खान को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी निचले क्रम में बल्ले से मोर्चा संभाल सकते हैं।

गेंदबाज: साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा

अंत में नजर डाली जाए गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी क्रम पर तो इसमें साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशान्त शर्मा को शामिल किया जाएगा। इनके अलावा अरशद खान और राशिद खान भी गेंदबाजी करते नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, इशान्त शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और अरशद खान के कंधों पर होगी। जबकि स्पिनर की भूमिका राशिद खान और साई किशोर निभाएंगे।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड

यह भी पढ़ें: RR vs PBKS मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: RR vs PBKS मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का कैसा रहेगा प्रदर्शन

Tagged:

dc vs gt IPL 2025 shubman gill jos buttler
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.