गुजरात टाइटंस में रातों-रात नेहरा ने अनसोल्ड उमेश यादव की कराई एंट्री, इस चोटिल गेंदबाज की जगह चमकी किस्मत

Published - 05 Dec 2024, 08:24 AM

Gujarat Titans , Umesh Yadav , Gerald Coetzee

Umesh Yadav: उमेश यादव को आईपीएल 2025 में कोई खरीददार नहीं मिला है। वे दोनों बार नीलामी में अनसोल्ड रहे। उन्होंने बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी ने नहीं लिया। अब अचानक उनकी किस्मत खुल गई है। उन्हें आईपीएल में एंट्री मिल सकती है। वे आशीष नेहरा की कोचिंग वाली गुजरात टाइटन्स में खेलते नजर आ सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि यह कैसे संभव हो सकता है

गुजरात टाइटन्स में शामिल हो सकते हैं उमेश यादव

Umesh Yadav

मालूम हो कि आशीष ने आईपीएल मेगा नीलामी में बहुत ही समझदारी से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खरीदा। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी को भी शामिल किया। आशीष ने उन्हें 5 करोड़ की कीमत में अपने साथ ले लिया। इसी कड़ी में गेराल्ड कोएट्जी अचानक चोट का शिकार हो गए।

मालूम हो कि श्रीलंका की टीम इस समय अफ्रीका दौरे पर है, जो मेजबान के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी पीठ की चोट का शिकार हो गए, जो उमेश यादव (Umesh Yadav) के लिए फायदे की बात है।

गेराल्ड कोएट्जी अचानक चोटिल हो गए

दरअसल, गेराल्ड कोएट्जी चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सभी प्रारूपों की सीरीज के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि खुद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने की है। साथ ही बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि चोट के कारण तेज गेंदबाज कोएट्जी को करीब डेढ़ महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा।

क्योंकि उनकी दाहिनी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव है। ऐसे में अगर अफ्रीकी गेंदबाज ठीक नहीं होते हैं तो गुजरात की टेंशन बढ़ने वाली है। लेकिन उमेश यादव (Umesh Yadav) इस टेंशन को दूर कर सकते हैं।

उमेश यादव को मौका मिल सकता

हालांकि गेराल्ड कोएट्जी की चोट के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन अगर डेढ़ महीने में उनकी चोट ठीक नहीं होती है तो गुजरात उनका रिप्लेसमेंट जरूर ढूंढ लेगा। अगर उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिलता है तो गुजरात में तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए उमेश यादव (Umesh Yadav) एकदम सही विकल्प हैं। क्योंकि उनके पास अनुभव भी है। साथ ही, वे पिछले साल इसी टीम के लिए खेले थे। ऐसे में टीम उन्हें बिना किसी हिचकिचाहट के ले सकती है।


ये भी पढ़िए : श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, भुवनेश्वर-नटराजन की सरप्राइज एंट्री

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर