श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, भुवनेश्वर-नटराजन की सरप्राइज एंट्री

टीम इंडिया (Team India) को 2026 में घरेलू मैदान पर टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है. इस मेगा इवेंट के बाद भारत की कप्तानी में फिर से बदलाव होने की पूरी संभावना है. उससे पहले भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलने हैं जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम....

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India , India vs  Sri Lanka ,  Ind vs  SL

Team India: भारत को 2026 में घरेलू मैदान पर टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है. इस मेगा इवेंट के बाद भारत की कप्तानी में फिर से बदलाव होगा. सूर्यकुमार यादव की जगह किस नए खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी. यह जिम्मेदारी किसे मिलेगी, यह आने वाले समय में पता चलेगा. क्योंकि टी20 विश्व कप के बाद भारत की टीम को कई टी20 सीरीज खेलनी हैं. इनमें से एक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज है, जो भारत में ही खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई किस तरह की टीम चुन सकता है। आइए जानते हैं?

श्रीलंका के खिलाफ यह खिलाड़ी सांभेलगा Team India की कप्तानी! 

    Team India,  India vs  New Zealand , ind vs nz

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की जगह शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. सूर्या इस समय इंटरनेशनल भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम हमेशा आक्रामक रही है. उन्होंने 17 मैचों में टी20 टीम की कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 13 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैच हारे हैं. लेकिन फिलहाल सूर्या 34 साल के हैं और एक साल बाद 36 साल के हो जाएंगे. ऐसे में गिल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह कप्तानी संभाल सकते हैं.

शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

आपको बता दें कि शुभमन गिल फिलहाल (Team India) उपकप्तान की भूमिका में हैं. बीसीसीआई ने उन्हें इसी साल ये भूमिका दी है, जिसके बाद उनके कप्तान बनने की संभावना बढ़ गई है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन आगामी सीरीज में ये जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते हैं. बीसीसीआई तिलक वर्मा के कंधों पर उपकप्तानी की जिम्मेदारी दे सकता है.

हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन बीसीसीआई के हालिया घटनाक्रम के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. सूर्या के बाद गिल को ही इस भूमिका के तौर पर बोर्ड आजमा सकता है. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि इन दोनों ने लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं बनाई है. लेकिन अब यह मौका बनाते दिखाई दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर- खबर में दी गई जानकारी लेखक के अपने व्यक्तिगत ओपियन हैं. इससे जुड़ी कोई भी जानकारी या पुष्टि CA हिन्दी नहीं करता है.

श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए संभावित Team India

संजू सैमसन, शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,6,6… मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बेबी एबी ने मचाया कोहराम, 97 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, ठोक डाले 162 रन

team india India vs Sri Lanka IND vs SL