6,6,6,6,6,6,6… मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बेबी एबी ने मचाया कोहराम, 97 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, ठोक डाले 162 रन

Published - 04 Dec 2024, 08:58 AM

Baby AB , Dewald Brevis , CSA T20 Challenge tournament 2022

Baby AB: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ीएबी डिविलियर्स को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। उनका खेलने का अंदाज सिर्फ क्रिकेट के एक फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में एक जैसा था। इस कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को डिविलियर्स जैसा ही माना जाता है। उनकी तुलना डेविलर्स से इसलिए की जाती है क्योंकि उनके खेलने का अंदाज बिल्कुल उनके जैसा है। यही वजह है कि उन्हें बेबी एबी कहा जाता है। ब्रेविस की तुलना मिस्टर 360 से क्यों की जाती है, इसका अंदाजा उनकी एक पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 162 रन बनाए थे।

Baby AB ने खेली 162 रनों की तूफानी आक्रामक पारी

दरअसल, बेबी एबी (Baby AB)के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसए टी20 चैलेंज टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में तहलका मचा दिया। टाइटन्स के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने नाइट्स के खिलाफ 97 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उनकी पारी को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने महज 57 गेंदों का सामना करते हुए 162 रनों की बड़ी विध्वंसक पारी खेली है।

डेवाल्ड ब्रेविस ने मैदान में चौकों और छक्कों की बरसात की

162 रनों की पारी में बेबी एबी (Baby AB) ने अपने बल्ले से खूब चौकों और छक्कों की बरसात की। उन्होंने अपने बल्ले से 13 चौके और 13 छक्के लगाए हैं। आंकड़ों से समझा जा सकता है कि डेवाल्ड ब्रेविस की तुलना एबी डेविलर्स से क्यों की जाती है। आपको बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस की बदौलत टाइटन्स ने महज 3 विकेट खोकर 271 रन बनाए। इसके जवाब में नाइट की टीम ने 230 रन बनाए। नतीजतन, भारत ने 41 रन बनाए।

ऐसा है अफ्रीकी खिलाड़ी का करियर

बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौके नहीं मिले हैं। अब तक उन्होंने 2 टी20 मैच खेले हैं। अगर उनके टी20 घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 69 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139 की स्ट्राइक रेट और 24 की औसत से 1496 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

ये भी पढ़िए: श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिक्स हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, ऋषभ पंत कप्तान तो शुभमन गिल उपकप्तान

Tagged:

CSA T20 Challenge Dewald Brevis south africa cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.