Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस सीरीज का हर एक मैच भारतीय टीम के लिए अहम है। WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए इस श्रृंखला में जीत का समीकरण मायने रखता है। पर्थ में जीत के साथ शुरूआत करने के बाद टीम इंडिया की कोशिश होगी कि आगे भी इस सिलसिले को बरकरार रखा जाए। लेकिन, अगर हार का मुंह ताकना भी पड़ता है तो इन 2 दिग्गजों को खुशी-खुशी संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए।
Border Gavaskar Trophy के बाद इन 2 खिलाड़ियों को खुशी से कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। यह सीरीज रोहित के अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। इसकी वजह उनकी उम्र और टीम में जगह न बना पाना है। मालूम हो कि रोहित इस समय 37 साल के हैं। उम्र के चलते उनका निकट भविष्य में टेस्ट में अपनी फिटनेस बरकरार रखना मुश्किल है। फिटनेस ही नहीं टेस्ट टीम में उनके लिए अपनी जगह बरकरार रख पाना बेहद मुश्किल हो रहा है।
फिलहाल केएल राहुल और जायसवाल जिस तरह से ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए तो हिटमैन के लिए आगे के रास्ते मुश्किल लग रहे हैं। उन्होंने 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 111 पारियों में 4270 रन बनाए हैं। टेस्ट में रोहित का औसत 42.27 और स्ट्राइक रेट 57.48 है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा खुद से संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो युवाओं के लिए रास्ते खुल जाएंगे।
आर अश्विन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा आर अश्विन के भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाद संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि वह भी 37 साल के हो चुके हैं। उनके लिए निकट भविष्य में अपनी फिटनेस बरकरार रखना मुश्किल है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर के लिए अश्विन की जगह लेना मुश्किल होता जा रहा है।
बेशक अश्विन टेस्ट में बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन वाशिंगटन ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है, जिसकी वजह से उन्हें मौके मिल रहे हैं और अश्विन के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होता जा रहा है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 104 टेस्ट मैचों की 196 पारियों में 531* विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़िए: श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिक्स हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, ऋषभ पंत कप्तान तो शुभमन गिल उपकप्तान