Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पिछले साल केकेआर से बतौर मेंटर जुड़े थे। मेंटर बनने के बाद उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके चतुराई भरे फैसले की वजह से क्रिकेट के गलियारों में उनकी कोचिंग की तारीफ होने लगी। फिर वे भारत के कोच बन गए।
इसी कड़ी में आईपीएल 2022 जीतने वाली टीम गुजरात टाइटन्स ने कोच को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसके मुताबिक गुजरात ने गंभीर से भी होशियार कोच मिल गया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
गुजरात ने Gautam Gambhir से भी होशियार कोच को शामिल किया
दरअसल, यह कोच जिसे गौतम गंभीर से भी होशियार बताया जा रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि आशीष नेहरा हैं। आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स के खेमे में भी काफी कुछ पक रहा है। जनवरी 2022 में गुजरात ने नेहरा को टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। उनके मार्गदर्शन में गुजरात ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहली बार खिताब पर नाम अंकित हुआ।
हालांकि आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन खराब रहा। गुजरात ने 14 में से 7 मैच गंवाए, 5 मैच जीते और दो मैच बारिश के कारण नहीं खेले जा सके। ऐसे में इस बात पर काफी चर्चा हो रही थी कि आशीष लगातार चौथे साल टीम के कोच बने रहेंगे या नहीं। लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है, जिसके मुताबिक आशीष अपना पद बरकरार रखने वाले हैं।
आशीष नेहरा अपने पद पर बने रहेंगे
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आशीष नेहरा आईपीएल 2025 में भी गुजरात टाइटंस के हेड कोच रहेंगे। खास बात यह है कि विक्रम सोलंकी भी हमेशा के लिए टीम के साथ रहने वाले हैं। यानी इस सीजन में टीम के सपोर्ट स्टाफ में कोई बदलाव नहीं होगा। आशीष कपूर, मिथुन मन्हास, नरेंद्र नेगी और नईम अमीन टीम के साथ बने रहेंगे। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि गैरी कर्स्टन की जगह कौन लेगा।
गैरी कर्स्टन फिलहाल पाकिस्तान टीम के सीमित ओवरों के कोच हैं. गैरी कर्स्टन पिछले तीन सीजन से गुजरात के बैटिंग कोच और मेंटर थे। लेकिन जल्द ही उनकी जगह को लेकर घोषणा की जा सकती है। आशीष कोचिंग की बात करें तो सभी जानते हैं कि वे एक स्मार्ट कोच हैं। यही वजह है कि उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) से ऊपर माना जा रहा है।
पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 टूर्नामेंट से पहले मेगा ऑक्शन होगा। इस टूर्नामेंट से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए। इस सवाल का हल निकालना होगा वहीं पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या के ट्रेड विंडो से बिकने के बाद पूरा गणित गड़बड़ा गया था। कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर आई थी। लेकिन उनके नेतृत्व में कुछ खास नहीं हो सका। गुजरात टाइटंस को आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा पर गिरी गाज, अचानक मिली ये बुरी खबर, फैंस के बीच छाई मायूसी
ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा समेत ये दिग्गज हुआ फ्रेंचाईजी से अलग