Ashish Nehra: आईपीएल 2025 का आगाज़ मार्च से होने की संभावना है. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. खिलाड़ियों के अलावा टीम के कप्तान में भी बड़ा बदलाव होने वाला है. हालांकि टीम के सपोर्ट स्टाफ में भी बड़ा बदलाव होने वाला है. गुजरात टाइटंस आगामी सीज़न से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करने जा रही है. ऐसे में आशीष नेहरा को भी जीटी से निकाला जा सकता है.
Ashish Nehra की होगी छुट्टी!
- क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात टाइटंस आगामी सीज़न से पहले अपनी कोचिंग स्टाफ में कई बड़े बदालाव होने जा रहा है. मैनेजमेंट मौजूदा स्टाफ से खुश नहीं है.
- जीटी नेहरा का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना नहीं चाह रहे हैं. ऐसे में नेहरा की गुजरात से छुट्टी हो सकती है. बता दें कि टीम का पिछले साल निराशजनक प्रदर्शन रहा था. हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से पहले मुंबई में चले गए थे. ऐसे में टीम की कमान शुभमन गिल ने संभाली थी.
The Uncertainty prevails over Ashish Nehra’s future as Gujarat Titans Head coach ahead of IPL 2025 auction. (Cricbuzz). pic.twitter.com/AcYuwnCN3e
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 9, 2024
जीटी का खराब रहा था प्रदर्शन
- हार्दिक के जाने के बाद जीटी ने मजबूरी में अपना नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया था. लेकिन उम्मीद के मुताबिक गिल कप्तानी पर खरे नहीं उतर सके. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन औसतन रहा था.
- टीम, प्लेऑफ में भी अपनी जगह को सुनिश्चित नहीं कर सकी थी. जबकि साल 2022 में जीटी ने खिताब को अपने नाम किया था और साल 2023 में इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था.
कुमार संगकारा पर भी लटकी तलवार
- रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड संगकारा को बड़ी ज़िम्मेदारी देना चाहती है. संगकारा को सफेद गेंद प्रारूप के लिए कोच बनाया जा सकता है.
- ऐसे में संगकारा राजस्थान का साथ छोड़ सकते हैं. अगर संगकारा राजस्थान का साथ छोड़ते हैं तो राहुल द्रविड़ राजस्थान के कोच बन सकते हैं.
- इससे पहले राहुल द्रविड़ राजस्थान की कप्तानी के अलावा कोचिंग की ज़िममेदारी निभा चुके हैं. राहुल ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए शानदार कोचिंग की थी. उन्होंने टीम इंडिया को खिताब जीताने में अहम किरदार प्ले किया था.