हार्दिक पांड्या के MI में जाने के बाद GT के मालिक ने निकाला जमकर गुस्सा, दिया ऐसा बयान नीता अंबानी भी नहीं कर पाएंगी बर्दाश्त

author-image
Alsaba Zaya
New Update
gujarat titans coo said it was a violation of rules on hardik pandya trade

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 की तैयैरियां सभी टीमें कर रही है. कई फ्रेचांइजियों ने स्टार खिलाड़ियों को ट्रेड भी किया है. आगामी सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर लिया है. वहीं आरीसीबी ने कैमरून ग्रीन को ट्रेड किया है, जो आईपीएल 2023 में एमआई का हिस्सा थे. हालांकि हार्दिक पंड्या की ट्रेडिंग सबसे बड़ी बताई जा रही है. उन्होंने अपनी टीम को साल 2022 में चैंपियन बनाया था और साल 2023 में फाइनल तक का सफर तय कराया था. लेकिन कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस, ने उन्हें अपने खेमे में ट्रेड कर लिया, जिसके बाद अब गुजरात टाइटंस के सीओओ ने मुंबई इंडियंस प भड़ास निकाली है.

Hardik Pandya के MI में जाने के बाद भड़के मालिक

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस की अहम कड़ी माना जा रहा था, साल 2022 में गुजरात ने आईपीएल में पहली बार भाग लिया और अपने पहले ही सीज़न में जीटी को पंड्या ने चैंपियन बनाया. इसके बाद टीम ने अपने दूसरे सीज़न यानी आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि टीम को एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके से हार का सामना करना पड़ा. पंड्या ने शानदार कप्तानी की थी. ऐसे में आईपीएल 2024 में जीटी को पंड्या की कमी खलेगी.

जीटी की ओर से आए ऑफिशियल बयान में जाहिर की गई नाराजगी

publive-image

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की मुंबई इंडियंस में ट्रेडिंग होने के बाद अब गुजरात टाइटंस के सीओओ ने ऑफिशियल बायान दिया है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पंड्या की ट्रेडिंग को गलत बताया है. उनके मुताबिक "किसी भी फ्रेंचाइजी को ट्रेड के लिए खिलाड़ियों से सीधे संपर्क करना गलत है. टीमों को बीसीसीआई और आईपीएल द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना चहिए". ज़ाहिर है कि गुजरात का खेमा पंड्या के ट्रेड होने के बाद दुखी है. मुंबई ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में हिस्सा बनाया है.

बतौर कप्तान शानदार रहा था पांड्या का आईपीएल 2023

Hardik Pandya

गुजरात के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2023 में अपने बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ बतौर खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 16 मैच की 15 पारियों में 31.45 की औसत के साथ 346 रनो को अपने नाम किया था, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से 3 विकेट अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेते ही चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, नंबर 1 तो है तीनों फॉर्मेट का बादशाह

hardik pandya Mumbai Indians Gujarat Titans GT IPL 2023 IPL 2024