IPL 2022: हार्दिक पांड्या के सबसे बड़े हथियार होंगे ये 3 विदेशी खिलाड़ी, Gujarat Titans की हर प्लेइंग-XI में आएंगे नजर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Gujarat Titans Full Squad for IPL 2022

IPL 2022 से पहली बार लीग में कदम रखने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) फ्रेंचाइजी ने मैगा ऑक्शन में धुरंधर खिलाड़ियों पर दांव लगाते हुए अपने दल में शामिल कर लिया था। IPL 2022 की शुरुआत होने में अब महज 3 हफ्तों का समय बाकी है।

6 मार्च को बीसीसीआई के जरिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 26 मार्च से क्रिकेट के इस महापर्व का आगाज होने वाला है और 65 दिन लगातार आईपीएल की 10 धाकड़ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखे जाएंगे।

सभी टीमें अब अपनी रणनीति को तैयार करने में जुटी हुई है। गुजरात टाइटंस ने कुल 23 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार किया है। जिसमें 15 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी मौजूद है। आईपीएल के नियम के मुताबिक प्लेइंग XI में 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को नहीं खिलाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) शुरुआती मुकाबलों में किन 3 विदेशी खिलाड़ियों को तवज्जो दे सकती है।

1. मैथ्यू वेड

Matthew Wade

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबआज मैथ्यू वेड (Mathhew Wade) आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) की प्लेइंग XI में शामिल होने के प्रबल दावेदार है। इसका कारण ये हैं कि वेड आक्रमक बल्लेबाजी करने के साथ ही विकेट कीपिंग का विकल्प भी टीम को देते हैं। वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की 23 सदस्यीय स्क्वाड में वेड के अलावा ऋद्धिमान साह इकलौते विकेटकीपर है। ऐसे में टी20 फॉर्मेट के लिहाज से वेड साहा से आगे निकलते हुए नजर आते हैं।

इसके साथ ही वेड का हालिया फॉर्म भी उनके प्लेइंग XI में शामिल होने की दलील को मजबूत करता है। टी20 विश्वकप 2021 में टूर्नामेंट में आग उगल रहे पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ओवर में मैथ्यू वेड ने 3 छक्के जड़कर फाइनल की राह अपनी टीम के लिए आसान कर दी थी। अगर टी20 में वेड के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 45 पारियों में 789 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतकीय परियां शामिल है।

2. राशिद खान

Rashid Khan-cricket career

टी20 फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मैगा ऑक्शन से पहले ही 15 करोड़ रुपये की राशि में अपने साथ जोड़ लिया था। राशिद खान की फिरकी के जादू के आगे विश्व के धुरंधर बल्लेबाज भी घुटने टेकते हुए नजर आते हैं। राशिद अपने देश अफगानिस्तान के अलावा अलग-अलग देशों की टी20 फ्रैंचाइजी क्रिकेट में खेलने का अनुभव रखते हैं। आईपीएल में भी राशिद खान के आंकड़े प्रभावित करने वाले हैं।

राशिद खान ने साल 2017 से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनने से पहले राशिद संराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच विनर गेंदबाज के रूप में खुद को साबित कर चुके हैं। इस गेंदबाज ने 76 आईपीएल मैचों में 6.33 के शानदार इकोनोमी रेट के साथ 93 विकेट हासिल किए हैं। अब आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए राशिद खान प्लेइंग XI में शामिल होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

3. लॉकी फर्ग्यूसन

lockie

न्यू ज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन (Lockie Ferguson) को टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है। लगातार 145+ किलोमीटर परी घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज की डिमांड आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में भी खूब देखी गई थी। 2 करोड़ के बेस प्राइस एक साथ आए इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 10 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

महाराष्ट्र की लाल मिट्टी वाली पिचों पर लॉकी फर्गुसन बेहद घातक साबित हो सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों में इस गेंदबाज ने 12 के स्ट्राइक रेट के साथ विकेट झटके हैं। 12 टी20 मुकाबलों में लॉकी ने 25 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही उन्हें आईपीएल खेलने का भी 22 मैचों का अच्छा खासा अनुभव है। इस दौरान लॉकी ने 24 विकेट झटके हैं। लिहाजा तेज गेंदबाजी क्रम को मजबूत बनाने के लिए लॉकी फर्गुसन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के फर्स्ट चॉइस विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में रहने वाले हैं।

rashid khan IPL 2022 Lockie ferguson IPL 2022 Auction Matthew Wade Gujarat Titans