''हमारे गेंदबाजों ने...'' RCB को गुजरात ने 8 विकेट से रौंदा, कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कहां हारे मैच

Published - 02 Apr 2025, 06:20 PM

Rajat Patidar IPL 2025

RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने रजत पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया है। यह आरसीबी (RCB vs GT) की इस सीजन की पहली हार है जो कि उन्हीं के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आई है। इससे पहले शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और जीटी के गेंदबाजों ने आरसीबी (RCB vs GT) को सिर्फ 169 रन पर रोक दिया, जिसके बाद बटलर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह मैच आसानी से जीत लिया।

हार के बाद ये बोले पाटीदार

सीजन की पहली हार के बाद मैच पोस्ट प्रेजेंटेशन में आए आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि

''हमें 200 नहीं, बल्कि 190 रनों के आसपास होना चाहिए था। शुरुआती विकेटों ने इस मैच को हमारे लिए मुश्किल बना दिया। पावरप्ले में तीन विकेटों ने अंतर पैदा किया। थोड़ा बेहतर, लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वह शानदार था। उन्होंने कड़ी मेहनत की और यह आसान नहीं था। इस मैदान पर, 18वें ओवर में गेंदबाजों को देखना अद्भुत था। तीन विकेट गिरने के बाद, जिस तरह से जितेश, लियाम और टिम डेविड ने बल्लेबाजी की वह काफी शानदार था।''

नहीं चली बल्लेबाजी

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (RCB vs GT) की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके शुरुआती चार विकेट मात्र 42 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इसमें विराट कोहली (7), कप्तान रजत पाटीदार (12), देवदत्त पडिक्कल (4) और फिल साल्ट (14) कोई बड़ा स्कोर किए बिना आउट हो गए, जिसका दबाव अंत में मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों पर आ गया था। हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों पर 54 रन, जितेश शर्मा ने 21 गेंदों पर 33 और टिम डेविड ने 18 गेदों पर 32 रन बनाकर जैसे-तैसे करके टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके।

आरसीबी को मिली पहली हार

आईपीएल 2025 RCB vs GT: में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली आरसीबी को अपने घर पहुंचते ही पहली हार का सामना करना पड़ गया है। इससे पहले इस टीम ने केकेआर को उसी के गढ़ में जाकर 7 विकेट से मात दी थी, तो चेन्नई सुपर किंग्स के गढ़ में जाकर 17 साल बाद पहली बार कोई जीत हासिल की थी। दो लगातार और दमदार जीत के बाद घरेलू मैदान पर पहुंची आरसीबी (RCB vs GT) को पहली हार मिल चुकी है। अब यहां से कप्तान रजत पाटीदार की नजर अगले मुकाबले को जीतकर दमदार वापसी करने पर होगी।

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार की इस गलती से GT को तोहफे में मिली जीत, 8 विकेटों से जीता गुजरात, RCB की पहली हार

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के छोटे भाई से भिड़ गए ईशांत शर्मा, कर डाली ऐसी हरकत, BCCI लगाएगी तगड़ा जुर्माना

Tagged:

IPL 2025 RCB vs GT
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.