GT vs RCB Highlights

GT vs RCB Highlights: रविवार 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीटी ने 3 विकेट खोकर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. गुजरात की ओर से  साई सुदर्शन, शाहरुख खान के अलावा डेविड मिलर ने भी शानदार पारी खेली. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की ओर से विराट कोहली और विल जैक्स ने शानदार पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिला दी.

GT vs RCB Highlights: गुजरात- 200/3

1 से 6 ओवर||जीटी- 42/1

  • जीटी की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने निराश किया. दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
  • पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा स्वपनील सिंह का शिकार बने. उन्होंने 4 गेंद में 5 रन बनाए और पवेलियन की राह चले गए.
  • 1.5 ओवर में शुभमन गिल को जीवनदान मिला. वे सिराज द्वारा रन आउट होते होते रह गए.

GT vs RCB Highlights: 7 से 15 ओवर||जीटी- 138/3

  • गिल इस मैच में संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने 19 गेंद में 16 रनों की पारी खेली और 6.4 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने.
  • 14.1 ओवर में जीटी को बड़ा झटका लगा. इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहरुख खान 30 गेंद में 58 रनों की तूफानी पारी खेलकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
  • साई सुदर्शन ने 14.5 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और जीटी की ओर से एक छोर संभाले रखा.

15 से 20 ओवर|| जीटी- 200/3

  • आखिरी 5 ओवर में जीटी ने एक भी विकेट नहीं खोया.डेविड मिलर और साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 200 रनों तक पहुंचा दिया.
  • साई सुदर्शन ने 49 गेंद में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रनों पर नाबाद रहे, जबकि डेविड मिलर ने भी 19 गेंद में 26 रनों की नाबाद पारी खेली.

GT vs RCB Highlights: आरसीबी-206/1

1 से 6 ओवर|| आरसीबी- 63/1

  • 201 रनों के लक्ष्या का पीछा करने उतरी आरसीबी की ओर से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने औसतन शुरुआत दिलाई. हालांकि फाफ ने टीम का साथ पावर प्ले में ही छोड़ दिया.
  • लेफ्ट आर्म स्पिनर साई किशोर ने 3.5 ओवर में फाफ डु प्लेसिस को अपना शिकार बनाया. फाफ 12 गेंद में 24 रन बनाकर चलते बने.

7 से 15 ओवर|| आरसीबी- 177/1

  • फाफ के आउट होने के बाद विराट कोहली और विल जैक्स ने मोर्चा संभाला. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने राशिद खान की गेंद चौका मारकर सीज़न का चौथा अर्धशतक पूरा किया.
  • वहीं 14.2 ओवर में मोहित शर्मा की गेंद पर छक्का जड़ कर विल जैक्स ने अर्धशतक जमा दिया.

15 से 16 ओवर||  206/1

  • 15.1 ओवर में विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में अपना 500 रन पूरा किया. विराट ने नाबाद 44 गेंद में 70 रन बनाए
  • इसके बाद विल जैक्स ने 2 छक्का और 2 चौका लगाकर आरसीबी को 24 गेंद शेष रहते ही मुकाबला 9 विकेट से जीता दिया.   जैक्स ने भी 41 गेंद में 100 रनों की नाबाद पारी खेली.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

ये भी पढ़ें: ‘हर गुजरता दिन….’ मुंबई को रौंदने के बाद भी संतुष्ट नहीं हैं ऋषभ पंत, अपने खिलाड़ियों के लिए जारी किया फरमान