IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 35 वां मैच गुजरात टायटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टायटंस जहां अपने 6 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 6 में से 3 मैच जीतकर 7 वें स्थान पर है. अंकतालिक में अपना स्थान मजबूत करने के लिए गुजरात और मुंबई में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. इस मैच में सबकी निगाहें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर रहेंगी. इसकी एक बड़ी वजह है.
अर्जुन का गुजरात कनेक्शन
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कोलकाता के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और तब से वे लगातार मैच खेल रहे हैं. इसलिए गुजरात (GT vs MI) के खिलाफ वे खेलेंगे तो इस कुछ नया नहीं होना चाहिए लेकिन नया है. दरअसल, पिछली नीलामी में अर्जुन ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा था लेकिन गुजरात टाइंटस ने उनपर 25 लाख की बोली. यानि गुजरात ने अर्जुन की वैल्यू बढ़ाई हालांकि उन्हें अर्जुन ने 30 लाख देकर खरीद लिया. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर की कीमत 20 से 30 लाख करने में बड़ा योगदान गुजरात टाइटंस का है जिसके खिलाफ अर्जुन ताल ठोकने को तैयार हैं.
फैसला रोहित शर्मा के हाथ में
गुजरात टायटंस के खिलाफ (GT vs MI) होने वाले मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) खेलेंगे या नहीं इसपर कप्तान रोहित शर्मा को लेना है. दरअसल, मुंबई के लिए गुजरात के खिलाफ होने वाला मैच काफी अहम है और इस मैच को जीतने के लिए मुंबई अपनी मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरना चाहेगी. अर्जुन पिछले मैच में काफी महंगे रहे थे इसलिए गुजरात वाले मैच में अर्जुन प्लेइंग XI में जगह बना पाते हैं या नहीं ये टॉस के वक्त ही पता चलेगा.
अर्जुन का IPL 2023 में प्रदर्शन
IPL 2021 से अपने IPL डेब्यू का इंतजार कर रहे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को इस सीजन में कोलकाता के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला. IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर 3 मैच खेले चुके हैं. उनके खाते में 2 विकेट हैं. क्रिकेट के दिग्गजों के अनुसार अर्जुन को अपनी गेंदबाजी में पैनापन लाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
ये भी पढ़ें- “कप्तानी अच्छी लगती है लेकिन…”, अपनी ही कप्तानी का मजाक उड़ाने लगे विराट, खुद बताया क्यों होती है चिढ़