Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 5 वां मुकाबला बेहद रोमांचक है. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है. ये मैच इसलिए भी बेहद खास है कि इस मैच में पिछले साल गुजरात के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस बार मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं वहीं गुजरात को इस बार शुभमन गिल लीड कर रहे हैं.
वहीं 10 सीजन के बाद पहली बार रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रुप में खेलेंगे. इन्हीं वजहों से ये मैच काफी रोमांचक हो गया है. इस मैच से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
GT vs MI: नेहरा, Hardik Pandya के बीच कूदे तेंदुलकर
- गुजरात टाइटंस के साथ मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुँचे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुलाकात अपने पुराने कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से हो गई.
- दोनों एक दूसरे के साथ काफी हंसी मजाक और बातचीत करते नजर आए. इन दोनों के बीच कुछ समय के लिए मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी नजर आए.
- हार्दिक और नेहरा के बीच क्या बात हुई इसका अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता लेकिन इकना जरुर है कि इन दोनों के बीच कुछ न कुछ मस्ती वाली बातें ही हुई होंगी.
Hardik Pandya and Ashish Nehra having fun together😐. #GTvsMI #IPL2023 #RRvsLSG pic.twitter.com/kd2zhLkP5Q
— Rahul Karki (@Rahulkarki417) March 24, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में भुवनेश्वर कुमार के साथ हो गई अनहोनी, 13 साल के इतिहास में पहली बार की शर्मनाक हरकत
GT vs MI: काफी लोकप्रिय रही जोड़ी
- आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस नई टीम के रुप में जुड़ी थी. इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जहां पहली बार कप्तान बनाए गए थे वहीं हेड कोच के रुप में आशीष नेहरा भी पहली बार सामने आए थे.
- इस जोड़ी ने आईपीएल में काफी लोकप्रियता बटोरी बल्कि पहले ही सीजन में गुजरात को चैंपियन बनाकर क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ को चौंका दिया था.
- आईपीएल 2023 में भी ये जोड़ी गुजरात को फाइनल में पहुँचाया था जहां चेन्नई से उसे हार का सामना करना पड़ा था.
GT vs MI: नेहरा ने दिया अहम बयान
- गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 से पहले तगड़ा झटका लगा था जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम छोड़कर मुंबई इंडियंस में चले गए.
- लेकिन इस सीजन के लिए हुई नीलामी के समय आशीष नेहरा ने कहा था कि गुजरात को हार्दिक की कमी महसूस नहीं होगी.
- वे मुंबई जाना चाहते थे और हमने उन्हें जाने दिया. उनकी गैरमौजूदगी में हम अपनी अलग रणनीति के साथ उतरेंगे और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
- इस बयान के बाद गिल को गुजरात का नया कप्तान बना दिया था.
ये भी पढ़ें- ट्रेंट बोल्ट की जानलेवा बाउंसर से बाल-बाल बचे देवदत्त पडीक्कल, हेलमेट के हो गए टुकड़े-टुकड़े, VIDEO वायरल