टी20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित-द्रविड़ के लिए आई खुशखबरी, फॉर्म में लौटा ये खतरनाक बल्लेबाज, अकेले दम पर जिता देगा मैच

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की बेहतरीन और मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. इसके बावजूद पिछले 13 साल से टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. 2 जून से टी 20 विश्व कप 2024 का आगाज हो रहा है. भारतीय टीम के पास मौका है इस विश्व कप को जीतकर पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी के खिताबी सूखे को खत्म करने का.

विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड का ऐलान किया जा चुका है. टीम के ऐलान के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की चिंता बढ़ गई थी.

क्यों बढ़ी थी रोहित और द्रविड़ की चिंता?

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम की घोषणा तो हो चुकी थी लेकिन टीम की घोषणा के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की चिंता भी बढ़ गई थी. दरअसल, टीम में शामिल ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है. विश्व कप के पहले खिलाड़ियों के ऑउट फॉर्म रहने ने कोच और कप्तान की चिंता बढ़ाई थी लेकिन मुंबई इंडियंस और एसआरएच के बीच हुए मैच ने टीम इंडिया को राहत दी है.

ये भी पढ़ें- MI की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में इमोशनल हुए रोहित शर्मा, जमकर बहाए आंसू, भावुक VIDEO देख पसीजा फैंस का दिल

फॉर्म में लौटा टी20 का धुरंधर

मुंबई इंडियंस और एसआरएच के बीच हुआ मैच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दृष्टिकोण से टीम इंडिया के लिए बेहद खास रहा. एसआरएच ने इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य दिया था. 31 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुंबई संघर्ष कर रही थी. टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मोर्चा संभाला और 51 गेंद पर नाबाद 102 रन की पारी खेलते हुए मुंबई को 16 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दिला दी.

सूर्या ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने अपने छठे छक्के के साथ न सिर्फ आईपीएल का दूसरा शतक पूरा किया बल्कि मुंबई को जीत दिला दी. सूर्या ने इस सीजन में कुछ अर्धशतकीय पारियां खेली थी लेकिन उनका ये शतक विश्व कप के लिहाज काफी अहम है.

ये ऑलराउंडर भी लौटा फॉर्म में

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गेंदबाजी को लेकर भी सवाल उठे थे. एसआरएच के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने अपनी गेंदबाजी संबंधित हो रही तमाम आलोचनाओं का जवाब दे दिया. हार्दिक ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए एसआरएच को 173 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.

रोहित शर्मा भी उनकी गेंदबाजी से खुश नजर आए. हार्दिक एक पूर्ण तेज गेंदबाज वाली क्षमता रखते हैं इसलिए विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले उनका बतौर गेंदबाज फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए राहत की बात है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी का होगा इम्तिहान, अगर हुआ फ्लॉप तो कभी नहीं आएगा ब्लू जर्सी में नजर