Glenn Maxwell: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच आईपीएल में खेल रहे स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यानी ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स और वीरेंद्र सहवाग के बारे में बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं. सहवाग लंबे समय तक पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रहे.
आईपीएल में अपने पुराने दिनों के बारे में बात करते हुए मैक्सवेल ने सहवाग पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसने सभी भारतीय फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने दिग्गज खिलाड़ियों के पिछले 7 साल से एक-दूसरे से बात न करने के पीछे की वजह भी बताई. चलिए आपको विस्तार से पूरा मामला समझाते है.
Glenn Maxwell ने किया वीरेंद्र सहवाग को लेकर बड़ा खुलासा
दरअसल ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की नई किताब का एक हिस्सा मीडिया में जारी किया गया है, जिसमें कंगारू प्लेयर ने 2017 के विवाद के बारे में लिखा है. मैक्सवेल 2014 से किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे, जहां उनका शुरुआती प्रदर्शन शानदार रहा था,इसलिए उन्हें आईपीएल 2017 में टीम का कप्तान बनाया गया.
उसी सीज़न में पंजाब के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग को टीम का मेंटोर नियुक्त किया गया था. उस सीजन में पंजाब अपने आखिरी मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ सिर्फ 73 रन पर आउट हो गई थी और 9 विकेट से मैच हार गई थी, जिसके कारण टीम अगले दौर में नहीं जा सकी.
वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्सवेल एक दूसरे से बात क्यों नहीं करते?
2017 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करने जाने वाले थे. लेकिन सहवाग ने उन्हें जाने से मना कर दिया और सहवाग खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चले गए. बाद में जब मैक्सवेल टीम बस में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हें टीम के मुख्य व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया है.
होटल पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहवाग ने उनके बारे में काफी बातें की हैं. सहवाग के मुताबिक मैक्सवेल बदकिस्मत रहे. इसके साथ ही सहवाग ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला खिलाड़ी कप्तान के तौर पर आगे आकर जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करते हैं.
सहवाग और मैक्सवेलके बीच हुई यह बात
यह सब जानकर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को बहुत दुःख हुआ. उन्होंने सहवाग को मैसेज करके कहा, 'जिस तरह से आपने आज मेरे बारे में बात की, उसके बाद अपने एक फैन खो दिया है. सहवाग ने जवाब दिया मुझे आपके जैसा फैन चाहिए भी नहीं. इसके बाद मैक्सवेल ने फ्रेंचाइजी से कहा कि वह अब टीम के साथ नहीं रहना चाहते. अगर सहवाग टीम का हिस्सा हैं तो वह टीम में नहीं होंगे. मैक्सवेल के मुताबिक, उस घटना को सात साल हो गए हैं. लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने आज तक एक-दूसरे से बात नहीं की है.
आरसीबी में खेल रहे है ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज
गोरतलब हो कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2014 में पंजाब किंग्स से जुड़े और 2017 तक टीम का हिस्सा रहे. वह वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं