प्रीति जिंटा को 4.2 करोड़ का चूना लगा रहा है ये खिलाड़ी, बीच सीजन ही मालकिन निकाल सकती है बाहर
Published - 15 Apr 2025, 03:59 PM

Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मैच इस समय पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की मेजबानी न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कर रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी पुरानी टीम केकेआर के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन कोलकाता की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे पंजाब की टीम मुश्किलों में दिखाई दे रही है। वहीं, इसी मैच में एक ऐसा खिलाड़ी भी खेल रहा है, जिसे प्रीति जिंटा ने आईपीएल (IPL 2025) ऑक्शन में 4.2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखने के बाद उन्हें बीच सीजन टीम से ही बाहर किया जा सकता है।
फिर नहीं चला बल्ला
पंजाब किंग्स (IPL 2025) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे। मुश्किल परिस्थितियों में नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल से पंजाब के फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक बार फिर सभी को निराश करके पवेलियन लौट गए। पारी का 10वां ओवर फेंकने आए वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद पर ही मेक्सवेल क्लीन बोल्ट हो गए। इस दौरान मैक्सवेल 10 गेंदों पर 7 रन ही बना सके, जिसमें उन्होंने एक चौका मारा था।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मैक्सवेल ने इस तरह की गैर जिम्मेदाराना पारी खेली है। इससे पहले भी वह इसी सीजन में कई बार फ्लॉप हो चुके हैं। पंजाब किंग्स (IPL 2025) के ग्लेन मैक्सवेल के फॉर्म का आकलन इसी बात से किया जा सकता है कि उन्होंने इस सीजन 5 पारियों में 8.20 की मामूली औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 41 रन बनाए हैं।
लगातार मिल रहे हैं मौके
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उम्मीदों के अनुसार अभी तक प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद टीम प्रबंधन उनपर लगातार भरोसा जता रहा है। इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में पंजाब ने 4.2 करोड़ रुपए की मोटी कीमत चुकाकर खरीदा था, लेकिन वह इस कीमत को अभी तक जस्टिफाई नहीं कर पाए हैं। आज (15 अप्रैल) के मुकाबले के मैक्सवेल को अगले मुकाबले में मौका मिले इसकी उम्मीद भी काफी कम दिख रही है। मैक्सवेल ने इस जिस खराब प्रदर्शन करके खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। वह ना ही कप्तान श्रेयस अय्यर की उम्मीदों पर खरे उतर पाए हैं और ना ही उनके हमवतन हेड कोच रिकी पोंटिंग की उम्मीदों पर।
पंजाब की हालत खराब
खैर, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले की बात करें तो अभी तक पंजाब की हालत अपने होम ग्राउंड में काफी खराब दिखाई दे रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब एक समय 54 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और 74 के स्कोर तक आधी पंजाब की टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से पंजाब को ग्लेन मैक्सवेल के अनुभव की जरूरत थी, लेकिन वह भी 76 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए सूर्यांश शेडगे भी 4 रन ही बना सके और देखते ही देखते पंजाब का स्कोर 86 पर 8 विकेट हो गया था।
ये भी पढ़ें- ऋतुराज के बाद अब इस खिलाड़ी को बीच सीजन रिलीज करेगी CSK? 38 के स्ट्राइकरेट और 2.3 के औसत से बना रहा है रन
Tagged:
Glen Maxwell PBKS vs KKR