आईपीएल 2021 दरवाजे पर दस्तक दे रहा है और इसका काउंट डाउन भी शुरु हो गया है। 9 अप्रैल से शुरु हो रहे IPL के 14वें सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 के शुरु होने से पहले आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनाव किया है।
शानदार चुनी बल्लेबाजी इकाई
ग्लेन मैक्सवेल ने IPL की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन टीम में ओपनिंग बल्लेबाजों के रूप में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली को चुना है। वॉर्नर आईपीएल में अब तक 3 बार ऑरेन्ज कैप जीत चुके हैं, तो वहीं विराट कोहली भी आईपीएल में एक सफल सलामी बल्लेबाज रहे हैं और आगामी आईपीएल सीजन में वह अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स को चुना है, जो सालों से आरसीबी की आन-बान और शान बने हुए हैं और टीम के मैच विनर खिलाड़ी हैं। नंबर-4 के लिए मैक्सवेल ने चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी इकाई की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले सुरेश रैना को चुना है। रैना का रिकॉर्ड आईपीएल में बेहतरीन है। इसके अलावा नंबर-5 पर ग्लेन मैक्सवेल ने खुद को चुना है। आरसीबी के माइक हसन इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वह मैक्सी को मध्य क्रम पर इस्तेमाल करने का विचार कर रहे हैं।
धोनी को चुना फिनिशर
नंबर-6 पर ग्लेन मैक्सवेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल को चुना है, जिनके बल्ले से निकलने वाले बड़े-बड़े शॉट्स आईपीएल में चार चांद लगाते हैं। हालांकि बल्लेबाज पिछले सीजन में आउट ऑफ फॉर्म था, लेकिन इस बार रसेल से केकेआर को ही नहीं बल्कि फैंस को भी काफी उम्मीदें होंगी।
नंबर-7 व फिनिशर के रूप में ग्लेन मैक्सवेल ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। माही के लिए भी पिछला सीजन अच्छा नहीं था, मगर वह इस सीजन अपनी टीम को टॉप-4 में पहुंचाने व खिताब जिताने के लिए बल्ले व कप्तानी से जलवा दिखाने के लिए उत्सुक होंगे।
चार गेंदबाजों का किया प्लेइंग इलेवन में चुनाव
ग्लेन मैक्सवेल ने IPL की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में चार प्रॉपर गेंदबाजों को चुना है। जिसमें हरभजन सिंह के रूप में एकमात्र स्पिन गेंदबाज हैं। इसके अलावा मोहित शर्मा को चुना है, जिन्हें आईपीएल 2021 के ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वह अनसोल्ड रहे थे।
इसके अलावा मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस टीम की तेज गेंदबाजी का हिस्सा हैं। टीम में आंद्रे रसेल भी मौजूद हैं, जो कप्तान को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प प्रदान करता है।
ग्लेन मैक्सवेल द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन टीम: डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, मोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।