आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है, जिसमें खेलने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने खिलाड़ियों के साथ कमर कसनी शुरू कर दी है। आईपीएल से पहले होने वाली नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी मोटा पैसा खर्च करके कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करती है तो कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर रास्ता दिखा देती हैं।
आईपीएल में हमने देखा हैं कि दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी मोटा पैसा खर्च करती हैं, और जो खिलाड़ी खासकर आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन करते हैं, उसको खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपना पूरा जोर लगा देती हैं।
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के बारे में यह सच नहीं है। क्योंकि वो 2014 के सीजन को छोड़कर किसी भी सीजन में खास कमाल नहीं दिखा पाएं हैं। लेकिन फिर भी मैक्सवेल हर नीलामी में बड़ी रकम में खरीदे जाते हैं, इसकी वजह है टी-20 क्रिकेट में उनका भौकाल, जिसकी वजह से हर फ्रेंचाइजी उनको खरीदने के लिए पूरा जोर लगा देती हैं। साल 2021 नीलामी में भी ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 14.25 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा है।
5 कारण जिसकी वजह से फ्लॉप ग्लेन मैक्सवेल बिकते हैं महंगे
हम इस आर्टिकल आपको वो 5 कारण बताएंगे जिसकी वजह से फ्लॉप ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल नीमाली में करोड़ो की रकम में खरीदे जाते हैं।
#5, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच पलटने की कला
32 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो आक्रामक स्टाइल और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, और यह बात उन्होंने कई बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अंतिम पलों में मैच पलट कर साबित भी की है।
आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल ने 82 मैचों में 154.68 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक और 22.13 की औसत से 1505 रन बनाएं हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल में 91 छक्के और 118 चौके भी लगाएं हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और अंतिम पलो में लम्बे-लम्बे छक्के लगा लगाकर मैच जिताने की अपनी काबिलियत की वजह से आईपीएल नीलामी में मोटी रकम में खरीदे जाते हैं।
#4, बिग बैस लीग में उनका प्रदर्शन
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा। 13वें सीजन में पंजाब के लिए मैक्सवेल ने 13 मैचों में 101.88 की स्ट्राइक रेट और 15.42 की औसत से मात्र मे 108 रन बनाएं, तो वही गेंद से उन्होंने 8.04 की इकोनॉमी और 56.33 की औसत से 3 ही विकेट लिए।
13वें सीजन में खराब प्रदर्शन होने की वजह से पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया। लेकिन आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने उन्हें 14.25 करोड़ में खरीद लिया। हालांकि इसकी वजह रही बिग बैस लीग 2020-21 में उनका दमदार प्रदर्शन, बीबीएल के 14 मैचों में मैक्सवेल ने 143.56 की स्ट्राइक रेट और 38.20 औसत से 382 रन बनाएं।
#3, टी-20 क्रिकेट में मैक्सवेल के रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो सीमित ओवर के खेल में दमदार प्रदर्शन दिखाते हैं। मैक्सवेल ने अब तक 72 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 158.93 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और 31.79 की औसत की दम पर 1780 रन बनाएं हैं। तो वही गेंद से उन्होंने 26.16 की औसत और 7.51 की इकोनॉमी के साथ 31 विकेट भी लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में अपने उम्दा रिकॉर्ड होने की वजह से ही आईपीएल नीलामी में मैक्सवेल आईपीएल फ्रेंचाइजियों द्वारा मोटी में रकम देकर खरीदे जाते हैं।
#2, पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज
32 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो सीमित ओवर के खेल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तो करते ही हैं, लेकिन वो गेंदबाजी में भी पार्ट टाइम में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हैं। 72 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में वो 26.16 की औसत और 7.51 की इकोनॉमी के दम पर 31 विकेट भी ले चुके हैं।
आईपीएल में भी मैक्सवेल 82 मैचों में 41.05 की औसत और 8.57 की इकोनॉमी के दम पर 19 विकेट ले चुके हैं। पार्ट गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन दिखाने की ही वजह से ही मैक्सवेल पर आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी मोटा पैसा खर्च करती है।
#1, आईपीएल 2014 में मैक्लवेल चुने गए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में 8 सीजन खेल चुके हैं, लेकिन मैक्सवेल ने अब तक आईपीएल 2014 के सीजन में ही कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। 2014 के 7वें सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 187.75 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और 34.50 की औसत के दम पर 552 रन बनाएं, तो वहीं गेंद से उन्होंने 1 विकेट भी झटका।
मैक्सवेल के इस प्रदर्शन की वजह से ही उनकी टीम पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) 7वें सीजन में रनर अप रही थी, और मैक्सवेल को भी इस सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया । उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही आईपीएल फ्रेंचाइजी उन पर नीलामी में मौटा पैसा खर्च करती है