गिल-बुमराह को रेस्ट, हार्दिक-ईशान की वापसी, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल
Published - 13 Nov 2025, 04:20 PM | Updated - 13 Nov 2025, 04:25 PM
Table of Contents
Team India: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से शुरू होगा और दूसरा मैच 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में आयोजित होगा।
इसी बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड फाइनल कर लिया गया है, जिसमें शुभमन गिल और बुमराह को आराम मिल सकता है तो हार्दिक-ईशान कि टीम (Team India) में वापसी हो सकती है।
गिल-बुमराह को मिल सकता है आराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर बड़ा फैसला ले सकते हैं और टीम इंडिया (Team India) के नियमित एकदिवसीय कप्तान शुभमन गिल को आराम दे सकते हैं। दरअसल, गिल काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।
एशिया कप के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली और फिर इसके बाद वह वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए। इसके बाद वापसी करते ही वह 14 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना शुरू कर देंगे।
गिल के बढ़ते लोड को देखते हुए उन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। साथ ही बुमराह को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम मिल सकता है, ताकि वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 तक पूर्ण रूप से फिट रहे।
हार्दिक-ईशान की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वापसी कर सकते हैं। दरअसल, हार्दिक एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में अचानक चोटिल हो गए थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। हालांकि, अब वह फिट हो चुके हैं और वनडे सीरीज में पंड्या की वापसी फिक्स मानी जा रही है।
साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी वापसी का मौका मिल सकता है, लेकिन उससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेली जा रही अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा, ताकि चयन समिति उनके नाम पर भी विचार विमर्श कर सके। हालांकि, ईशान के पिछले आंकड़ों पर भी बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया (Team India) में दूसरा मौका दे सकती है।
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते अफ्रीका की पूरी सीरीज से हुआ बाहर
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर और अंतिम मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। एकदिवसीय श्रृंखला में शुभमन गिल की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है तो उप कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के कंधों पर सौंपी जा सकती है।
बता दें कि, केएल राहुल के पास कप्तानी का ढेर सारा अनुभव मौजूद है, जबकि अक्षर भी आईपीएल और अपनी गृह राज्य टीम की कप्तानी कर चुके हैं। साथ ही टीम (Team India) में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में भारत के दो बड़े कप्तान भी शामिल हो सकते हैं, जो कप्तानी में केएल राहुल की भरपूर सहायता करते दिखाई दे सकते हैं।
Team India का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप कप्तान), केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर