टीम इंडिया 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस सीरीज के पहले मैच में जीत के बाद दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा सितारों से सजी टीम इंडिया की टी20 टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका करियर 3 साल पहले ही खत्म हो चुका था, यूं कहें कि जय शाह और सेलेक्टर्स के लिस्ट में ही वो नहीं था। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद ने इस खिलाड़ी का करियर बचा लिया है।
गंभीर ने बचाया जय शाह के दुश्मन का करियर!
टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद उनके कई फैसलों की आलोचना भी हो रही है। लेकिन उन्होंने वरूण चक्रवर्ती को डूबते हुए करियर को बचाने का काम किया है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में गंभीर (Gautam Gambhir) ने 3 साल के बाद वरूण चक्रवर्ती की वापसी करवाई थी और पहले ही मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके थे।
वो यहीं नहीं रूके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है। हालांकि 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद तो मानों जैसे जय शाह और सेलेक्टर्स ने उनके करियर को बर्बाद करने की ठान ली थी। इसका अंदाजा तब ज्यादा लगाया गया जब वरूण चक्रवर्ती ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि उन्हें टूर्नामेंट के दौरान मामूली सी चोट लगी थी, जो 3 से 4 हफ्ते में सही हो गई थी। लेकिन उन्हें बार-बार चोटिल बताकर टीम इंडिया में साइड कर दिया गया।
3 साल के बाद हुई टीम इंडिया में वापसी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चलते बांगल्देश के खिलाफ हुई सीरीज में वरूण चक्रवर्ती को 3 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला था। आपको बता दें चक्रवर्ती ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना डेब्यू किया था। लेकिन कुछ ही मैचों के बाद उनको टीम इंडिया के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन अब एक बार फिर से वापसी करते हुए वरूण चक्रवर्ती ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। वापसी के बाद खेले 5 मैचों में उन्होंने 13 विकेट झटके हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खोल पंजा
मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेल रहे चक्रवर्ती ने पहले मैच में 3 विकेट झटके थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी खिरकी में फंसाया और मैच में 5 विकेट झटक लिए। इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका पहला 5 विकेट हॉल था। हालांकि चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, गौतम गंभीर ने कर दिया नए कप्तान का ऐलान