न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। मुंबई टेस्ट मैच के बाद से ही उन पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। श्रीलंका के बाद कीवी टीम भारत का सूपड़ा साफ करने में सफल रही। ऐसे में गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के रडार में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक भारतीय बोर्ड उनके (Gautam Gambhir) खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है।
गौतम गंभीर पर गिरी गाज
भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी थी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर उन्होंने अपने कोचिंग करियर का शानदार आगाज किया। लेकिन तीन मैच की वनडे सीरीज में भारत को श्रीलंका के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
इसके बाद अब न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसके घर में मात दे दी। ऐसे में अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई गौतम गंभीर के खिलाफ एक्शन लेने वाली है। दरअसल, उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम चयन समिति की बैठक में भाग लेने की विशेष अनुमति दी गई।
गौतम गंभीर को मिले खास अधिकार
गौतम गंभीर के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही भारतीय चयनकर्ताओं ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का चयन किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई शायद ही उन्हें टीम सिलेक्शन से जुड़े मुद्दों पर तवज्जो दे। भारतीय बोर्ड का मानना है कि गौतम गंभीर को मुख्य कोच के तौर पर वो अधिकार दिए गए हैं जो रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को नहीं मिले। इसके बावजूद टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक हेड कोच को सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग में बैठने की इजाजत नहीं होती है।
GAUTAM GAMBHIR'S PERFORMANCE UNDER SCANNER AFTER THE SRI LANKA & NEW ZEALAND SERIES....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2024
- Head Coach is feeling the pressure after the series defeats with Border Gavaskar Trophy results are going to be so important for him. [PTI] pic.twitter.com/EuIXP5G2Iq
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पर होगी सबकी नजरें
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड टेस्ट और श्रीलंका वनडे सीरीज गंवा देने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सभी की निगाहें गौतम गंभीर पर होंगी। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम का सामना करना भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों में से एक मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम इसमें भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो गौतम गंभीर की गद्दी खतरे में पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: हीरोगिरी ले डूबेगी इस खिलाड़ी का करियर, अब तो Gautam Gambhir भी कभी नहीं करेंगे इस पर भरोसा
यह भी पढ़ें: IND A vs AUS: बॉल टेम्परिंग में फंसे Ishan Kishan, ऑस्ट्रेलिया में कराई थू-थू, अब झेलना पड़ेगा बैन!