टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेला जा रहा है और टीम इंडिया तो चौथी पारी में 147 रनों की लक्ष्य मिला है, जिसमें टीम इंडिया जूझती हुई नजर आई है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया को साल 92 साल के बाद पहला क्लीन स्वीप झेलने का खतरा मंडरा रहा है।
भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे टीम में अब लगातार मौके दिए जा रहे हैं लेकिन टीम को जब जरूरत पड़ रही है तो ये खिलाड़ी बीच मझदार में छोड़कर पवेलियन लौट जाता है। अगर इसी तरह रहा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन तो जल्द गंभीर (Gautam Gambhir) इसे टीम से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। आइए आपको भी बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
यह भी पढ़िए- IND A vs AUS: बॉल टेम्परिंग में फंसे Ishan Kishan, ऑस्ट्रेलिया में कराई थू-थू, अब झेलना पड़ेगा बैन!
सरफराज खान का खराब प्रदर्शन जारी
टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए सरफराज खान का शुरूआती करियर काफी उतार चढ़ाव भरा नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अगर उनकी एक पारी को छोड़ दें तो उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। वानखेड़े टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया लक्षय का पीछा करने उतरी तब टीम को सरफराज की जरूरत थी।
लेकिन सरफराज केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने के लिए उन्होंने बहुत ही खराब शॉट खेला और फुलटॉस गेंद पर कैच थमा बैठे। अगर इसी तरह का प्रदर्शन रहता है तो उनको गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम से जल्द ही बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं।
केएल राहुल की जगह सरफराज को मिल मौका
केएल राहुल के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते सरफराज खान को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक ही रहा है। अपने इस छोटे से करियर में ही सरफराज 3 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। पुणे टेस्ट में भी उनके बल्ले से केवल दोनों पारियों को मिलाकर 20 रन निकले थे तो वहीं वानखेड़े में उन्होंने मात्र 1 रन बनाया है। पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे और दूसरी पारी में 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
वनाखेड़े में मुश्किल में भारत
वानखेड़े में टीम इंडिया 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और 13 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में पहली विकेट गिरी। इसके बाद विकटों की झड़ी लगती हुई दिखाई दी और टीम इंडिया ने 29 रनों पर 5 विकेट गवा दी। टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज आउट हो चुके हैं और अब सारा दारोमदार जडेजा और ऋषभ पंत पर बना हुआ है। आपको बता दें इस टेस्ट मैच का ये तीसरा दिन ही है लेकिन आज ही ये मुकाबला खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से रिलीज होने के बाद इस गेंदबाज की बुद्धि में भी लग गया है जंग, गेंद की लाइन-लेंथ सब गया है भूल