आईपीएल 2021 (IPL 2021) में विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में एक बार फिर आरसीबी ने लगातार दो जीत हासिल करने के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. लेकिन, अच्छी शुरूआत करने के बाद भी अब तक एक भी बार टीम चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं कर सकी है. यह बड़ी वजह है जिसके चलते टीम के कप्तान पर अक्सर सवालों की बौछार होती रहती है. इस बीच केकेआर टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बार फिर कोहली के कुछ फैसलों पर सवाल उठाए हैं.
कोहली के फैसले पर गंभीर ने जताई हैरानी
दरअसल बीते बुद्धवार को सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी (SHR vs RCB) के बीच कड़ी टक्कर हुई. इस मैच को कोहली की टीम ने 6 रन से जीत लिया. तो वहीं डेविड वॉर्नर (David warner) की टीम एक बार फिर खाता खोलने से चूक गई. लेकिन गंभीर कोहली को लपेटे में लेने से नहीं चूके. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के कप्तान के एक निर्णय ने गंभीर को हैरान कर दिया.
दरअसल विराट कोहली ने टॉस प्रक्रिया के बाद बात करते हुए अपने बयान में कहा कि, वो इस मैच में पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. साथ ही उनके लिए तीसरे नंबर पर शाहबाज अहमद खेलेंगे. कोहली की यह बात सुनकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अचंभित रह गए. इसका अंदाजा उनके कमेंट्री करते हुए आए बयान से लगाया जा सकता है.
आरसीबी के कप्तान के इस फैसले पर गंभीर उठाए सवाल!
आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेेले जा रहे मुकाबले में कमेंट्री करते हुए गंभीर ने कहा वो पहला ऐसा कप्तान देख रहे हैं, जो खुद ये बात बता रहा है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने किसको उतारेंगे. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी कमेंट्री सिलसिले के दौरान कहा कि,
'मैंने पहली बार इस तरह का कप्तान देखा है तो कह रहा है कि नंबर 3 पर कौन खेलेगा. ज्यादातर किस्सों में कप्तान ओपनिंग जोड़ी को लेकर खुलासा करता है.'
कोहली के इस बयान पर गंभीर ने हैरानी तो जताई ही, इसके साथ ही वो उनके कुछ और योजनाओं से भी खफा दिखे. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कहना था कि, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारना चाहिए. जबकि ग्लेन मैक्सवेल को चौथे नंबर पर भेजना चहिए. लेकिन आरसीबी मैक्सवेल को चौथे और डिविलियर्स को 5वें नंबर पर भेज रही है.
दोमों मुकाबलों में बल्ले से फ्लॉप रहे शाहबाज अहमद
हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शाहबाज अहमद को उतारा. लेकिन अहमद का बल्ला चलने से पहले ही कुछ देर में दम भर गया और वो 10 गेद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अच्छी शुरुआत करने के बाद भी अहमद गेंदबाज नदीम की गेंद पर पर अपना विकेट दे बैठे.
इससे पहले भी मुंबई के खिलाफ शाहबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. लेकिन, अभ्यास मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैनजमेंट उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दे रही है.