'रोहित-विराट वर्ल्ड कप कभी नहीं जिताएंगे...', विश्व कप से पहले गौतम गंभीर ने फिर दिया ऐसा विवादित बयान, दिग्गजों को लग जाएगी मिर्ची

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir said that batsmen will not help Team India win the World Cup 2023

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। अक्सर वह भारतीय खिलाड़ियों या टीम को लेकर तीखी बयान देते नजर आते हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर ऐसा बयान दे डाला है, जिससे काफी बवाल मच गया है। टीम इंडिया के एशिया कप 2023 जीत जाने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी गेंदबाज दिला सकते हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....

Gautam Gambhir के बयान से कटा बवाल!

Gautam gambhir

एशिया कप के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का मुख्य हत्यार गेंदबाज होंगे। उनका मानना है कि बोलर्स ही टीम को टूर्नामेंट जीता सकते हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दावा किया,

"भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाख मजबूत हो लेकिन आपको बल्लेबाज मैच नहीं जिता सकते हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज वर्ल्ड कप नहीं जिताने वाले हैं क्योंकि किसी भी टीम को मैच तो गेंदबाज ही जिताएंगे। आपने जितने भी रन बनाए हों लेकिन 10 विकेट ना निकाल पाए तो मैच जीतना कभी भी संभव नहीं होगा। भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम ने काफी संघर्ष किया हो लेकिन अब सारी चीजें फिट बैठती नजर आ रही है। सारे बॉक्स टिक होते नजर आ रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Gautam Gambhir हुए भारतीय गेंदबाजों की मुरीद

publive-image

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की भी जमकर तारीफ की। गौतम गंभीर ने कहा,

"टीम इंडिया की गेंदबाजी एक नंबर है। जसप्रीत बुमराह और सिराज ने शानदार फॉर्म दिखाया है। कुलदीप यादव भी टॉप गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाजी क्रम में ओपनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा ईशान किशन भी तैयार हैं। बल्लेबाजी क्रम में सारे नाम तय लगते हैं बस 5वें नंबर कौन होगा इसे पक्का करना है।"

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की तिकड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटी थी। जिसकी वजह से दसून शनाका की सेना 15.2 ओवर में ही 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ईशान किशन और शुभमन गिल ने संयुक्त रूप से 51 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Gautam Gambhir indian cricket team asia cup 2023 Mohammed Siraj World Cup 2023