KKR के इन 3 खिलाड़ियों पर मेहरबान होंगे Gautam Gambhir, अपनी कोचिंग के दौरान हर सीरीज में देंगे मौका
KKR के इन 3 खिलाड़ियों पर मेहरबान होंगे Gautam Gambhir, अपनी कोचिंग के दौरान हर सीरीज में देंगे मौका
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच हैं या नहीं, इसे लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोई भी अपडेट नहीं दिया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद मुख्य कोच का पद खाली है। इसलिए बोर्ड नए कोच की तलाश में जुटा है।

लेकिन बीसीसीआई सचिव इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि जुलाई में भारत के श्रीलंका दौरे से पहले हेड कोच नियुक्त कर दिया जाएगा। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनाया जाता है तो वो अपने कार्यकाल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन खिलाड़ियों की किस्मत चमका देंगे।

IPL 2024 से पहले जुड़े थे KKR के साथ Gautam Gambhir

  • आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने अपने लकी चार्म गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम से जोड़ तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना देखा।
  • इसको पूरा करने में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। शाहरुख खान की स्वामित्व वाली केकेआर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मेंटर बनाया और टीम की सारी जिम्मेदारी उनके हाथों सौंपी दी।
  • उनके नेतृत्व में केकेआर का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। पूरे संस्करण श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली का डंका बजा।

Gautam Gambhir चमकाएंगे KKR के इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत

  • ग्रुप स्टेज के नौ मैच और सेमीफाइनल मुकाबले में विजयी परचम फहराने के बाद कोलकाता ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया और एक दशक बाद चैंपियन बनी।
  • इसके बाद से ही गौतम गंभीर को टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, यह भी अटलकें हैं कि मुख्य कोच बनते ही वह टीम में केकेआर के तीन खिलाड़ियों की एंट्री करवाएंगे। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं ये 3 खिलाड़ी…

श्रेयस अय्यर

  • बीसीसीआई ने भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध से हटाकर सभी को बड़ा झटका दिया। इस साल की शुरुआत में बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया था, जिसमें उन्हें जगह नहीं मिली।
  • बीसीसीआई ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में कुछ भी ठोस कहना मुश्किल है। लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें अपनी मनमानी का नतीजा भुगतना पड़ा है।
  • दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज से उन्होंने चोट का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था। हालांकि, इस बीच खबर आई कि उन्होंने बीसीसीआई से झूठ बोलकर अपना नाम वापिस लिया है।
  • ऐसे में बोर्ड ने उन्हें उस समय चल रहे रणजी ट्रॉफी में बतौर खिलाड़ी शिरकत करने को कहा। मगर श्रेयस अय्यर ने उनके आदेश का उल्लंघन कर खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए।
  • इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलते नजर आए थे। लेकिन अभी तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है। ऐसे में कयास लगाए  जा रहे हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनते ही श्रेयस अय्यर के लिए टीम के दरवाजे खुल जाएंगे।
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse