KKR के इन 3 खिलाड़ियों पर मेहरबान होंगे गौतम गंभीर, अपनी कोचिंग के दौरान हर सीरीज में देंगे मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR के इन 3 खिलाड़ियों पर मेहरबान होंगे Gautam Gambhir, अपनी कोचिंग के दौरान हर सीरीज में देंगे मौका

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच हैं या नहीं, इसे लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोई भी अपडेट नहीं दिया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद मुख्य कोच का पद खाली है। इसलिए बोर्ड नए कोच की तलाश में जुटा है।

लेकिन बीसीसीआई सचिव इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि जुलाई में भारत के श्रीलंका दौरे से पहले हेड कोच नियुक्त कर दिया जाएगा। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनाया जाता है तो वो अपने कार्यकाल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन खिलाड़ियों की किस्मत चमका देंगे।

IPL 2024 से पहले जुड़े थे KKR के साथ Gautam Gambhir

  • आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने अपने लकी चार्म गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम से जोड़ तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना देखा।
  • इसको पूरा करने में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। शाहरुख खान की स्वामित्व वाली केकेआर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मेंटर बनाया और टीम की सारी जिम्मेदारी उनके हाथों सौंपी दी।
  • उनके नेतृत्व में केकेआर का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। पूरे संस्करण श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली का डंका बजा।

Gautam Gambhir चमकाएंगे KKR के इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत

  • ग्रुप स्टेज के नौ मैच और सेमीफाइनल मुकाबले में विजयी परचम फहराने के बाद कोलकाता ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया और एक दशक बाद चैंपियन बनी।
  • इसके बाद से ही गौतम गंभीर को टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, यह भी अटलकें हैं कि मुख्य कोच बनते ही वह टीम में केकेआर के तीन खिलाड़ियों की एंट्री करवाएंगे। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं ये 3 खिलाड़ी...

श्रेयस अय्यर

  • बीसीसीआई ने भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध से हटाकर सभी को बड़ा झटका दिया। इस साल की शुरुआत में बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया था, जिसमें उन्हें जगह नहीं मिली।
  • बीसीसीआई ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में कुछ भी ठोस कहना मुश्किल है। लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें अपनी मनमानी का नतीजा भुगतना पड़ा है।
  • दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज से उन्होंने चोट का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था। हालांकि, इस बीच खबर आई कि उन्होंने बीसीसीआई से झूठ बोलकर अपना नाम वापिस लिया है।
  • ऐसे में बोर्ड ने उन्हें उस समय चल रहे रणजी ट्रॉफी में बतौर खिलाड़ी शिरकत करने को कहा। मगर श्रेयस अय्यर ने उनके आदेश का उल्लंघन कर खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए।
  • इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलते नजर आए थे। लेकिन अभी तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है। ऐसे में कयास लगाए  जा रहे हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनते ही श्रेयस अय्यर के लिए टीम के दरवाजे खुल जाएंगे।

वेंकटेश अय्यर

  • इस सूची का एक और नाम है भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का। साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने वाले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।
  • दो वनडे और नौ टी20 मैच में ही उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हार्दिक पंड्या के इंजर्ड होने के बाद उनकी एंट्री टीम में हुई और उन्हें इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला।
  • लेकिन हार्डक पंड्या की वापिस ने उनके लिए टीम के दरवाजे बंद कर दिए। हालांकि, वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के मंच पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2024 का चैंपियन बनने में उनकी अहम भूमिका रही है। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वेंकटेश अय्यर को बार-बार टीम में शामिल कर उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का एक और मौका दे सकते हैं।

हर्षित राणा

  • आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले हर्षित राणा की टीम इंडिया में एंट्री हो चुकी है। उन्हें छह जुलाई से जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चुना गया है।
  • आईपीएल के 17वें सीजन में हर्षित राणा अपनी गेंदबाजी की छाप सभी के दिलों में छोड़ने में कामयाब रहे, जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिला।
  • वहीं, अब अटकलें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनना उनके लिए वरदान साबित हो सकता है। कोलकाता के इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेल वह भारत को स्टार खिलाड़ी देने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Gautam Gambhir indian cricket team shreyas iyer Venkatesh iyer harshit rana