जिस खिलाड़ी का द्रविड़-रोहित ने खत्म कर दिया था करियर, उसी को गंभीर ने बनाया टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार, दिला रहा जीत पर जीत

Published - 12 Mar 2025, 10:34 AM

Gautam Gambhir (2)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच की गद्दी संभालने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। उन्होंने कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्हें पिछले कई सालों से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड लगातार नजरअंदाज कर रहे थे। इस बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है, जिसने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है।

गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी पर खेला बड़ा दांव

Gautam Gambhir

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाने में योगदान दिया। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी टीम के लिए हुकूम का इक्का साबित हुआ, जिसे रोहित शर्मा और राहुल द्रविड ने कई सालों तक नजरअंदाज किया था। टीम में वापसी के लिए इस खिलाड़ी ने जमकर अभ्यास किया और फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के दौर में अपनी जगह हासिल की। पूरे टूर्नामेंट यह खिलाड़ी विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुआ।

टीम में दिया मौका

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 33 वर्षीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और वापिस के लिए दावेदारी पेश की। साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू किया था। लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें जगह गँवानी पड़ी। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड ने भी उन पर भरोसा नहीं जताया और लगातार अनदेखा किया। लेकिन पिछले साल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बन जाने के बाद वरुण चक्रवर्ती की किस्मत चमकी और वापसी की।

गौतम गंभीर के साथ कर चुके हैं काम

तीन साल के बाद टीम में वापसी करने वाले वरुण चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से शानदार लय में नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में धमाल मचाने के बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अपना जलवा बिखेरा। तीन मैच में गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 9 सफलता लगी। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। मालूम हो कि आईपीएल 2024 में वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ काम किया था। इस दौरान भी वह गेंद से टीम के लिए काफी किफायती रहे थे।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6....., 38 की उम्र में बेन डंक ने दिखाया रौद्र रूप, भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटते हुए 53 गेंदों में ठोका 132 रन का शतक

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..., 43 साल की उम्र में नहीं थम रहा शेन वॉटसन कहर, बुढ़ापे में भारत के खिलाफ मात्र 52 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

Tagged:

Varun Chakaravarthy Rahul Dravid Gautam Gambhir Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.