6,6,6,6,6,6....., 38 की उम्र में बेन डंक ने दिखाया रौद्र रूप, भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटते हुए 53 गेंदों में ठोका 132 रन का शतक

ऑस्ट्रेलिया के 38 साल के विस्फोटक बल्लेबाज बेन डंक (Ben Dunk) ने भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते नाबाद 132 रन ठोक दिए। डंक की इस पारी में 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे, तो 12 चौके भी उनके बल्ले से निकले थे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Ben Dunk 132 Runs

Ben Dunk: भारत में इस समय अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 खेली जा रही है, जिसमें अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं। इस लीग का 9वां मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच वडोदरा में खेला गया था, जिसमें बेन डंक (Ben Dunk) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वह इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों को की कुटाई इस तरह कर रहे थे मानों जैसे उनके सामने कोई कमजोर टीम के गेंदबाज बॉलिंग कर रहे हो।

डंक ने खेली 132 रनों की पारी

Shane Watson & Ben Dunk

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उनका पहला और पूरे मैच का एकमात्र विकेट सिर्फ 33 के स्कोर पर शॉन मार्श के रूप में गिरा था। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे बेन डंक (Ben Dunk) ने इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू कर दी और वह एक-एक गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे थे।

इस मैच में बेन डंक ने सिर्फ 53 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 132 रन की नाबाद पारी खेली थी। बेन डंक (Ben Dunk) की इस पारी में 12 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे तो इनका स्ट्राइक रेट भी 249 से अधिक था। वहीं, इसी मैच में शेन वॉटसन ने भी नाबाद 110 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसके दम पर इंडिया मास्टर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाने में सफल रहती है।

विनय कुमार का किया बुरा हाल

इस मैच में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज विनय कुमार को बेन डंक (Ben Dunk) और शेन वॉटसन ने आड़े हाथों लिया और दोनों ने मिलकर विनय कुमार की गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजना शुरू कर दिया। इस मैच में विनय कुमार ने चार ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 74 रन लुटा दिए थे। इस मैच में विनय कुमार ने 18.25 की इकॉनमी से रन लुटाए थे। जबकि अभिमन्यु मिथुन ने चार ओवर में 46 और राहुल शर्मा ने चार ओवर में 42 रन खर्च किए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के इन दोनों बल्लेबाजों ने बल्ले से खूब पिटाई की थी।

बेन डंक का अंतरराष्ट्रीय करियर

अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 में बेन डंक (Ben Dunk) ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 118.50 की धमाकेदार औसत और 217.43 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 237 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है। वह इस लीग में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ऑस्ट्रेलिया के लिए उतना खास नहीं रहा है। बेन डंक (Ben Dunk) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.80 की साधारण औसत से 99 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 32 का था।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6..., 43 साल की उम्र में नहीं थम रहा शेन वॉटसन कहर, बुढ़ापे में भारत के खिलाफ मात्र 52 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भीगी बिल्ली बना हुआ था ये खिलाड़ी, गंभीर की कोचिंग ने बनाया बब्बर शेर

shane watson International Masters League