टीम इंडिया नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. इस दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्य चयनर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान गंभीर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से उनके रिश्ते के बारे में सवाल पूछा गया. क्योंकि, दोनों दिग्गज एक दूसरे के साथ आईपीएल में नोकझोंक कर चुके हैं. गंभीर ने इस मुद्दे पर अपनी राय एक बार फिर सांझा कर दी है. आइए विस्तार से जानते हैं उन्होंने इस मामले पर क्या कुछ कहा?
Gautam Gambhir ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली आईपीएल में एक बार नहीं बल्कि 2 बार बुरी तरह से लड़ चुके हैं.
- यहा बात किसी से छिपी नहीं है. लेकिन, दोनों दिग्गज खिलाड़ी इन घटनाओं को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ चुके हैं.
- लेकिन, आए दिन सोशल मीडिया पर विराट-गंभीर के रिश्तों को लेकर तरह-तरह की खबरे सुनने को मिलती रहती हैय
- वहीं अब गंभीर ने इस मामले पर पूर्णविराम लगा दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस में कहा,
''विराट और मेरी अक्सर बातचीत होती रहती है, वो और मैं एक अच्छा रिश्ता साझा करते हैं. वो एक बेहतरीन बल्लेबाज और दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीट में से एक है. मैं बतौर खिलाड़ी विराट की काफी इज्जत करता हूं, हम एक साथ भारतीय क्रिकेट के लिए काम करेंगे और 140 करोड़ भारतीय को गर्व करने का मौका देंगे.''
''TRP के लिए यह मुद्दा काफी अच्छा है''
- टीम इंडिया कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फेंस की.
- इस दौरान उन्होंने हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. लेकिन, क्रिकेट की दुनिया में विराट-गंभीर के रिश्ते की खबर को मिर्च मसाला लगातार परोसा जाता है.
- फैंस भी भ्रमित खबरों के जाल में फंस जाते हैं.
- TRP के लिए दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को झगड़ों दिखाया जाता है. बड़ा फ्रेम होने के नाते फैंस भी देखना पसंद करते हैं.
- मगर गंभीर अपनी ओर से साफ कर दिया हैं कि
''टीआरपी के लिए यह बहुत अच्छा है, लेकिन उनके साथ मेरा रिश्ता सार्वजनिक नहीं है. मैदान पर, हर कोई अपनी टीम के लिए लड़ेगा. फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मेरे और उनके बीच बहुत अच्छे संबंध हैं.''
यह भी पढ़े: अकेले ही पूरी श्रीलंका टीम को उड़ा देगा भारत का ये खूंखार खिलाड़ी, 2 बार कर चुका है लंका दहन