Team India: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा. जिसके शुरू होने में सिर्फ 6 दिनों का समय बचा है.
इस दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ एक भारतीय खिलाड़ी पुराने जख्म जाता कर सकता है. जिसने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपने प्रदर्शन से श्रीलंका को शर्मनाक हार के लिए मजबूर कर दिया था. आखिरकार कौन है वह खिलाड़ी ? आइए जानते हैं…
श्रीलंका पर कहर बनकर टूटा था Team India का ये खिलाड़ी
- श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना गया है.
- सिराज ने पिछले साल सितंबर में गहरे जख्म दिए थे. उन्होंने एशिया कप 2023 के फाइनल में घातक बॉलिंग की थी
- सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किए थे, उन्होंने 1 ओवर में 4 विकेट लेकर लंका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
सिराज ने श्रीलंका की निकाल दी थी हवा
- एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. भारतीय गेंदबाजी के सामने लंका ने 50 रनों पर हथियार गेर दिए थे.
- जिसमें टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहर देखने को मिला था.
- उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. उसी के साथ सिराज ने कोलंबो में इतिहास रच दिया था.
- वह एशिया कप के फाइनल में भारत की ओर से फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने.
वनडे विश्व कप में लंका के लिए बने थे काल
- भारत में पिछले साल वनडे विश्व कप खेला गया था. जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. लेकिन, इस टूर्नामेंट में सिराज श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर काल बनकर उबरे.
- उन्होंने 33वें मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 विकेट चटकाए.
- इस दौरान सिराज ने7 ओवर में 2.30 की इकॉनमी से 16 रन खर्च किए. ऐसे में श्रीलंका की टीम में सिराज को लेकर डर का माहौल होगा.