Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी मिलने की संभावना थी. इस टूर्नामेंट में वो रोहित के डिप्टी थे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी गई. स्टार ऑलराउंडर को कप्तानी न मिलने का मलाल जरूर होगा.
लेकिन उनसे ज्यादा मलाल एक और खिलाड़ी को होगा. क्योंकि अगर हार्दिक को कप्तानी मिलती तो वो खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी कर सकता था. लेकिन ऑलराउंडर को भारत की कप्तानी नहीं मिली है. तो उस खिलाड़ी के दरवाजे भी टीम इंडिया में हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
Hardik Pandya के टी20 कप्तान न बनने से इस खिलाड़ी को हुआ नुकसान
- मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya )और ईशान किशन (Ishan Kishan) की दोस्ती हाल के दिनों में खूब देखने को मिली है.
- दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिली, जहां ईशान कभी हार्दिक के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए.
- तो कभी उनके साथ मस्ती करते नजर आए. इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि अगर हार्दिक भारत की कप्तानी संभालते हैं तो शायद वह ईशान को भारतीय टीम में वापसी का मौका दे सकते हैं
ईशान किशन को बीसीसीआई ने सजा दी
- आपको बता दें कि ईशान किशन को इस साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी की अनदेखी के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, जिसके कारण वह किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया की फ्यूचर प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं.
- वह भारतीय टीम से बाहर हैं. लेकिन उम्मीद थी कि जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की टी20 टीम की कमान संभालेंगे.
- तब शायद वह ईशान किशन को वापसी का मौका दे सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों की दोस्ती जगजाहिर है.
- लेकिन हार्दिक को कप्तानी नहीं दी गई, जिससे साफ है कि अब लंबे समय के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) के दरवाजे भारतीय टीम के लिए बंद हो गए हैं.
शानदार बल्लेबाज हैं ईशान किशन
- अगर ईशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो वह बेहद शानदार बल्लेबाज हैं. उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
- लेकिन भारत के लिए उन्हें जितने भी मौके मिले हैं, उनमें उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है. लेकिन पिछले 7 महीनों से वे भारतीय टीम से बाहर हैं और निकट भविष्य में उनकी वापसी भी नहीं दिख रही है.
- अगर ईशान के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 78 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 42 की औसत से 933 रन और टी20 में 796 रन बनाए हैं.