Gautam Gambhir केकेआर के इस खिलाड़ी से निकाल रहे हैं दुश्मनी, 3 साल से खा रहा है दर-बर-दर की ठोकरे
Gautam Gambhir केकेआर के इस खिलाड़ी से निकाल रहे हैं दुश्मनी, 3 साल से खा रहा है दर-बर-दर की ठोकरे

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद KKR के कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई. गभीर के कोच बनने ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ मौका मिला.

वहीं रिंकू सिंह भी नजर आए. लेकिन, कोलकाता को अपने दमपर साल 2024 में खिताब जीतने वाले वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है. गंभीर के कोच बनने के बाद भी ये टैलेंटेड खिलाड़ी करीब 3 साल से वापसी का इंतजार कर रहा है. आइए आनते हैं उस खिलाड़ी के बारे में…

क्या Gautam Gambhir करवा पाएंगे वापसी?

  • टीम इंडिया के खिलाड़ी वरूण चक्रवर्ती लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था. तब से वह टीम का हिस्सा नहीं हैं.
  • IPL में KKR का हिस्सा हैं. कोलकाता साल 2024 में चैंपियन बनीं, जिसमें वरूण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए.
  • उसके बावजूद भी इस टैलेंटेड खिलाड़ी को जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ वापसी का चांस नहीं मिल सकता.
  • ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वरूण की टीम इंडिया में वापसी करा पाएंगे.
  • क्योंकि  उन्होंने केकेआर का मेंटॉर रहते हुए इस खिलाड़ी को काफी करीब से देखा हैं.

7 तरह की वेरिएशन का करते हैं इस्तेमाल

  • क्रिकेट में माना जाता है जो खिलाड़ी बॉलिंग में सबसे ज्यादा वेरिएशन का प्रयोग करता है. वह उतना ही ज्यादा किफायती साबित है. वरूण चक्रवर्ती इस मामले में काफी धनी है.
  • क्योंकि वह 1 नहीं बल्कि 7 तरह की वेरिएशन से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं.
  • उनके बाद फब्रेक, लेगब्रेक,  गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर करने की कला है.
  • जिसकी वजह से किसी भी खिलाड़ी को वरूण की बॉलिंग पर रन बनाना आसान नहीं होता है.

वरूण चक्रवर्ती का कुछ ऐसा रहा है करियर

  • वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ इसी साल आखिरी टी20 मैच खेला था.
  • इस दौरान उन्होंने 6 मैच खेले. जिसमें 2 विकेट हासिल कर सके. वहीं आईपीएल में 70 मैच खेले हैं. जिसमें चक्रवर्ती ने 83 विकेट अपने खाते में जोड़े.

यह भी पढ़े: रिंकू सिंह के रास्ते का रोड़ा बना ये फ्लॉप खिलाड़ी, शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा करियर!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...