Rinku Singh: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) कड़ी मेहनत के बाद यहां पहुंचे हैं. भारतीय टीम का सफर तय करने के लिए रिंकू ने झाडू-पौछा तक किया. तब जाकर उनका यह सपना पूरा हो पाया. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस काफी प्रभावित किया है.
लेकिन, एक युवा खिलाड़ी को मौका दिए जाने के बाद रिंकू सिंह का करियर शुरू होने से पहले खत्म होता है दिख रहा है. रोहित शर्मा अपनी लीडरशीप में रिंकू को नहीं बल्कि इस उबरते ऑल राउडर को खिलाना पसंद करेंगे जो बल्ले और गेंद से जौहर दिखाने का माद्दा रखा है.
Rinku Singh के लिए ये खिलाड़ी बना बड़ा खतरा
- रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम इंडिया के उबरते आक्रमक बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से केकेआर को काफी मैच जीताए हैं. टीम इंडिया के लिए भी आयरलैंड दौर पर इस भूमिका निभा चुके हैं.
- लेकिन, ऐसे में बड़ा यह कि वह लंबे समय तक टीम इंंडिया में बने रहेंगा या फिर तिलक वर्मा की तरह गायब हो जाएंगे.
- क्योंकि, कई बार देखा गया है कि युवा खिलाड़ी जितनी तेजी से टीम इंडिया में वापसी होती है. उतनी जल्दी उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाता है.
- वहीं अब रियान पराग अपने प्रदर्शन के दम पर रिंकू सिंह के लिए बड़ा खतरा बनते दिख रहे हैं.
रियान पराग बल्लेबाजी में है पूरी तरह परिपक्व
- घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी रियान पराग की टीम इंडिया में एंट्री हो चुकी है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगाने के बाद पराग को टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी.
- लेकिन, जिम्बाव्बे दौरे पर उनका यह सपना पूरा गया. रियान बल्लेबाजी में पूरी तरह से परिपक्व है. वह मध्य क्रम में एंकर रोल निभाना बखूबी जानते हैं.
- उन्होंने नबंर-3 पर काफी रन बनाए हैं.
- वह एक अच्छे फिनिशर भी साबित हो सकते हैं. बड़े बड़े हिट्स लगाने की काबिलयत रखते हैं. पराग ने साल 2024 के IPL में 33 छक्के लगाने का साहस दिखाया.
गेंदबाजी में देते हैं पूरा सहयोग
- इंटरनेशल क्रिकेट में रियान पराग अभी तक खेले 7 मैचों में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. युवा खिलाड़ियों के साथ होता है कि वह बड़े मंच पर परफॉर्म करने में समय लेते हैं. पराग आने वाले दिनों में बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं.
- लेकिन, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है. वह वनडे में 10 और टी20 में 4 ओवर बड़े आराम से निकाल रहे हैं.
- उनकी गेंदबाजी पर रन बनाने काफी मुश्किल है. क्योंकि पराग अच्छी स्पिन करते हैं. बल्लेबाज को रूप नहीं देते हैं. इसीलिए वह किफायती साबित होते हैं.
- बता दें कि रियान पराग वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3-3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़े: सिर्फ IPL खेलने लायक रह गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक को तो माना जा रहा था अगला भारतीय कप्तान