IPL: टी20 प्रारूप से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया नए दौर से गुजर रही है. युवा खिलाड़ियों के युग की शुरूआत हो चुकी है. जबकि सीनियर खिलाड़ी खुद ही टीम इंडिया से दूरी बनाते दिख रहे हैं. लेकिन, 3 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में मौके दिए जाने चाहिए थे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और ये खिलाड़ी IPL प्लेयर ही बनकर रह गए. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं.
1. युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल IPL में शानदार प्रदर्शन करते हैं. यह बात किसी से छिपी नहीं हैं. साल 2024 में सबसे सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने पर 10वें पायदान पर रहे. चहल ने साल 2022 में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए. इसी के साथ वह पर्पल कैप लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे.
लेकिन, ऐसा लगता है कि चहल की टीम इंडिया में एंट्री बैन हो चुकी है. क्योंकि शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ मौका नहीं दिया गया, जबकि कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला.
Rubin Ahmad
रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ... More by Rubin Ahmad