IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इस टैलेंटेड गेंदबाज के साथ हुई नाइंसाफी, 48 विकेट लेने के बाद भी गौतम गंभीर ने पहले टी20 से काटा पत्ता

रविवार को खेले गए IND vs BAN पहले टी20 मैच में युवा भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिला। इन दोनों खिलाड़ियों अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय फैंस को प्रभावित किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इस टैलेंटेड गेंदबाज के साथ हुई नाइंसाफी, 48 विकेट लेने के बाद भी गौतम गंभीर ने पहले टी20 से काटा पत्ता

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इस टैलेंटेड गेंदबाज के साथ हुई नाइंसाफी, 48 विकेट लेने के बाद भी गौतम गंभीर ने पहले टी20 से काटा पत्ता

रविवार को खेले गए IND vs BAN पहले टी20 मैच में युवा भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिला। इन दोनों खिलाड़ियों अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय फैंस को प्रभावित किया। लेकिन इस बीच 24 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा। फॉर्म में होने के बावजूद गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर बड़ा झटका दिया।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इस टैलेंटेड गेंदबाज के साथ हुई नाइंसाफी

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इस टैलेंटेड गेंदबाज के साथ हुई नाइंसाफी

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच को एकतरफा बना दिया। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब धमाल मचाया। डेब्यूटेन्ट नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव भी इस दौरान शानदार लय में नजर आए। हालांकि, इस बीच गौतम गंभीर ने खूंखार युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को नजरअंदाज कर बड़ा फैसला लिया। श्रृंखला शुरू होने से पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है, लेकिन पहले मैच में उन्हें बेंच पर ही बैठे देखा गया।

फ़ॉर्म में होने के बावजूद गौतम गंभीर ने नहीं दिया मौका

फ़ॉर्म में होने के बावजूद गौतम गंभीर ने नहीं दिया मौका

रवि बिश्नोई के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो वह शानदार लय में चल रहे हैँ। इस साल उन्हें भारत के लिए 11 मुकाबले खेलने के लिए मिले, जिसमें उनके हाथ 14 विकेट लगी। जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए थे। तीन मुकाबलों की तीन पारियों में उन्होंने छह सफलताएं हासिल की। जबकि इससे पहले नवंबर-दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वह प्रभावशाली रहे थे। रवि बिश्नोई ने पांच मुकाबलों की इस श्रृंखला में 9 विकेट झटकाई। इसमें उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सौंपा गया था।

गौतम गंभीर करते थे इस खिलाड़ी का सपोर्ट

गौतम गंभीर करते थे इस खिलाड़ी का सपोर्ट

गौरतलब है कि IND vs AUS T20 के बाद जब रवि बिश्नोई को IND vs SA T20 2023 सीरीज के लिए नहीं चुना गया तो गौतम गंभीर ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि "प्लेयर ऑफ द सीरीज होना टीम से ड्रॉप होने का क्राइटेरिया है. इसलिए कभी भी ये हासिल नहीं करना चाहिए।" 

लेकिन अब उन्हें खुद बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉप कर भारतीय हेड कोच ने बड़ा कदम उठाया है। हालांकि, रवि बिश्नोई को IND vs BAN पहले टी20 से बाहर किए जाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आगामी मुकाबलों मे मौका दिया जा सकता है। बता दें कि रवि बिश्नोई टी20 क्रिकेट में 48 विकेट झटक चुके हैं।  

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टी20 सीरीज शुरू होने से 2 दिन पहले आई बुरी खबर, 31 साल के खिलाड़ी ने लिया संन्यास

यह भी पढ़ें: खतरे में आने वाली है Jasprit Bumrah की बादशाहत, 12 गेंदों में 5 विकेट लेने वाले को डेब्यू करवाने वाले हैं गंभीर

ravi bishnoi IND vs BAN IND vs BAN 2024 Mayank Yadav