IND vs BAN टी20 सीरीज शुरू होने से 2 दिन पहले आई बुरी खबर, 31 साल के खिलाड़ी ने लिया संन्यास

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के बीच टी20 सीरीज शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 6 अक्टूबर से ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

author-image
Nishant Kumar
New Update
 usman qadir, ind vs ban, team India

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 6 अक्टूबर से ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से 2 दिन पहले एक 31 साल के खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इस खिलाड़ी ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकेटर के इस अचानक फैसले ने सभी को चौंका दिया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IND vs BAN टी20 सीरीज से पहले 31 साल के खिलाड़ी ने लिया संन्यास

दरअसल, भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टी20 सीरीज से पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान के क्रिकेट में उथल-पुथल का दौर चल रहा है। मालूम हो कि टीम के मुख्य बल्लेबाज बाबर आजम ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले शनिवार को चयनकर्ता मोहम्मद यूसुफ ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।

अब उस्मान कादिर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने संन्यास की घोषणा की है। कादिर ने कहा, "पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं अपने साथियों और कोचों के समर्थन के लिए उनका आभारी हूं।"

उस्मान कादिर ने संन्यास की घोषणा की

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN)  टी20 सीरीज से पहले कादिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी कि वह संन्यास ले रहे हैं। उस्मान कादिर ने कहा, "जीत के अविस्मरणीय पल, सभी के सामने आई चुनौतियां और मेरे क्रिकेट करियर का हर पल मेरे लिए बेहद खास है। हमेशा मेरा साथ देने के लिए पाकिस्तान के प्रशंसकों का शुक्रिया। अब एक नया करियर शुरू करते हुए मैं यहां अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।

अब्दुल कादिर के बेटे हैं उस्मान

गौरतलब है कि उस्मान कादिर पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं। उस्मान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक वनडे और 25 टी20 मैच खेले और 2 टीमों के लिए पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेले। कादिर ने एकमात्र वनडे मैच 2021 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। 2020 में डेब्यू के बाद से कादिर पाकिस्तान टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

 लेकिन वह कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। शादाब खान, ओसामा मीर और अबरार अहमद जैसे स्पिनरों के उभरने के बाद भी कादिर पाकिस्तान टीम में जगह नहीं बना पाए। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर नज़र डालें तो कादिर को वनडे प्रारूप में अपने एकमात्र प्रदर्शन में सिर्फ़ 1 विकेट मिला, लेकिन वे टी20 में प्रभावी रहे। 25 मैचों में 31 वर्षीय का औसत 18.48 और स्ट्राइक रेट 7.95 है। उन्होंने इकॉनमी रेट से 31 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत ने कानपुर टेस्ट जीतने के साथ रचा इतिहास, 5वें दिन बने 11 महारिकॉर्ड

team india IND vs BAN Usman Qadir