'गिर गए हैं...', आईपीएल से बाहर होने के बाद टूट गए हैं गौतम गंभीर, मुंबई से मिली हार के बाद दे दिया ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
'गिर गए हैं...', आईपीएल से बाहर होने के बाद टूट गए हैं गौतम गंभीर, मुंबई से मिली हार के बाद दे दिया ऐसा बयान

Gautam Gambhir: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए IPL 2023 का सफर समाप्त हो चुका है. 24 मई को चेन्नई में मुंबई इंडियंस के साथ हुए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को 81 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ ही लखनऊ के IPL चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर से टूट गया. बता दें कि अपना दूसरा सीजन खेलने वाली लखनऊ लगातार दूसरे साल एलिमिनेटर में हारी है. इस हार के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

हार के बाद गौतम गंभीर की पहली प्रतिक्रिया

Gautam Gambhir

मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर में मिली हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. ट्वीट करते हुए गौतम गंभीर ने लिखा है, 'गिरे हैं लेकिन हारे नहीं हैं. इतना प्यार दिखाने के लिए फैंस का शुक्रिया. हम वापसी करेंगे.' बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी टीम को हारते देखते गौतम गंभीर के चेहरे की निराशा को आसानी से पढ़ा जा सकता था.

लखनऊ की पहचान हैं गंभीर

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर हैं लेकिन वे इस टीम से जुड़े सबसे बड़ा नाम हैं. कोलकाता को अपनी कप्तानी में दो बार IPL चैंपियन बना चुके गंभीर ने अपने मेंटरशिप में लखनऊ को दो बार प्लेऑफ में तो पहुँचाया लेकिन उससे आगे टीम को नहीं बढ़ा सके. मैच के दौरान गंभीर को किसी भी टीम के मेंटर से ज्यादा व्यस्त देखा जाता है और वो हर प्रयास करते हैं कि उनकी टीम विजेता बने लेकिन पिछले बार की तरह इस बार भी उन्हें मायूसी हाथ लगी है.

सुर्खियों में रहे गंभीर

Virat Kohli Gautam Gambhir fight

इस सीजन में बैंगलोर के साथ लखनऊ में हुए मैच के दौरान विराट कोहली के साथ हुए विवाद को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें खूब आलोचना का भी सामना करना पड़ा. IPL अनुशासन कमेटी की तरफ से भी गौतम गंभीर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगा. इसके अलावा गंभीर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट और नवीन उल हक को समर्थन देने के लिए भी ट्रोल हुए.

ये भी पढ़ें- MI के खिलाफ नवीन उल हक की इस शर्मनाक हरकत पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- ये सबसे ज्यादा ओछी हरकत है

Gautam Gambhir गौतम गंभीर lucknow super giants LSG LSG vs MI IPL 2023 लखनऊ सुपर जायंट्स