MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में किसी विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं तो वो अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक. IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे नवीन उल हक अपने प्रदर्शन से ज्यादा विराट कोहली के साथ हुए विवाद को लेकर चर्चा में रहे हैं. विराट कोहली और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) विवाद को हुए लगभग 1 महीने का समय बीत चुका है लेकिन न नवीन उस विवाद से पीछा छुड़ा पा रहे हैं और न ही कोहली के फैन उन्हें इस विवाद से पीछे हटने दे रहे हैं. मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही हुआ जिसपर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जैसे दिग्गज पर बयान देने से नहीं चूके.
मुंबई के साथ मैच के दौरान क्या हुआ?
मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने अच्छी गेंदबाजी की और एमआई के टॉप ऑर्डर को झकझोर के रख दिया लेकिन नवीन उल हक जब भी विकेट लेते या फिर फिल्डिंग के दौरान उन्हें सिर्फ कोहली कोहली की गूंज सुनाई देती. नवीन उल हक ने जब कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया उस समय भी चेपॉक में कोहली नाम का शोर था. तब नवीन उल ने अपने दोनों कानों पर अपनी उंगलियां रख फैंस को चुप कराने की कोशिश की. उनकी इसी हरकत पर सुनील गावस्कर लाइव कमेंट्री के दौरान उन्हें नसीहत देने से खुद को नहीं रोक सके.
क्या कहा सुनील गावस्कर ने?
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, "नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को विकेट लेने के बाद अपने कानों को बंद करने की जगह खुला छोड़ देना चाहिए. जब भी कोई बल्लेबाज या गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करता है तो स्टेडियम में मौजूद फैंस उसके नाम को चियर करते हैं. उसकी प्रशंसा करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी कान ही बंद कर लेंगे तो क्या सुन पाएंगे. इसलिए नवीन को अपनी कान को बंद रखने से परहेज करना चाहिए".
नवीन हक का प्रदर्शन नहीं दिला सका लखनऊ को जीत
लखनऊ सुपरजांयट्स के लिए नवीन उल हक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 38 रन देकर रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को आउट करते हुए मुंबई को 182 के स्कोर पर रोका. 183 का लक्ष्य हासिल करने उतरी लखनऊ की बल्लेबाजी निराशाजनक रही और पूरी टीम 16.3 ओवरों में 101 पर सिमट गई और 81 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के दबाव में किए बेहतरीन प्रदर्शन पर लखनऊ के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया.
MI के खिलाफ नवीन उल हक की इस शर्मनाक हरकत पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- ये सबसे ज्यादा ओछी हरकत है
Published - 25 May 2023, 09:18 AM
MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में किसी विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं तो वो अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक. IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे नवीन उल हक अपने प्रदर्शन से ज्यादा विराट कोहली के साथ हुए विवाद को लेकर चर्चा में रहे हैं. विराट कोहली और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) विवाद को हुए लगभग 1 महीने का समय बीत चुका है लेकिन न नवीन उस विवाद से पीछा छुड़ा पा रहे हैं और न ही कोहली के फैन उन्हें इस विवाद से पीछे हटने दे रहे हैं. मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही हुआ जिसपर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जैसे दिग्गज पर बयान देने से नहीं चूके.
मुंबई के साथ मैच के दौरान क्या हुआ?
मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने अच्छी गेंदबाजी की और एमआई के टॉप ऑर्डर को झकझोर के रख दिया लेकिन नवीन उल हक जब भी विकेट लेते या फिर फिल्डिंग के दौरान उन्हें सिर्फ कोहली कोहली की गूंज सुनाई देती. नवीन उल हक ने जब कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया उस समय भी चेपॉक में कोहली नाम का शोर था. तब नवीन उल ने अपने दोनों कानों पर अपनी उंगलियां रख फैंस को चुप कराने की कोशिश की. उनकी इसी हरकत पर सुनील गावस्कर लाइव कमेंट्री के दौरान उन्हें नसीहत देने से खुद को नहीं रोक सके.
क्या कहा सुनील गावस्कर ने?
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, "नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को विकेट लेने के बाद अपने कानों को बंद करने की जगह खुला छोड़ देना चाहिए. जब भी कोई बल्लेबाज या गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करता है तो स्टेडियम में मौजूद फैंस उसके नाम को चियर करते हैं. उसकी प्रशंसा करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी कान ही बंद कर लेंगे तो क्या सुन पाएंगे. इसलिए नवीन को अपनी कान को बंद रखने से परहेज करना चाहिए".
नवीन हक का प्रदर्शन नहीं दिला सका लखनऊ को जीत
लखनऊ सुपरजांयट्स के लिए नवीन उल हक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 38 रन देकर रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को आउट करते हुए मुंबई को 182 के स्कोर पर रोका. 183 का लक्ष्य हासिल करने उतरी लखनऊ की बल्लेबाजी निराशाजनक रही और पूरी टीम 16.3 ओवरों में 101 पर सिमट गई और 81 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के दबाव में किए बेहतरीन प्रदर्शन पर लखनऊ के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें- ऐसी है IPL 2023 के फ्लॉप खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, इन 11 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की कटाई नाक
Tagged:
naveen ul haq sunil gavaskar MI VS LSGऑथर के बारे में