संजू सैमसन को 5वें टी20 से बाहर करने का गंभीर ने किया फैसला!, जुरेल नहीं रातों-रात प्लेइंग-XI में इस विकेटकीपर की कराई एंट्री

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को हेड कोच गौतम गंभीर पांचवें टी20 से बाहर कर सकते हैं और उनके स्थान पर नए विकेटकीपर को रातों-रात प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Sanju Samson Indian Team

Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का खराब फॉर्म हेड कोच गौतम गंभीर के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। लगातार मौके मिलने के बावजूद संजू (Sanju Samson) खुद को साबित करने में अभी तक फेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक चार मैच में शॉर्ट गेंद पर अपना विकेट फेंकते दिखाई दिए हैं। वह पूरी सीरीज में अब तक एक ही तरह से आउट हुए हैं, इसके बाद गंभीर उन्हें 5वें टी20आई मैच से बाहर कर सकते हैं और उनके स्थान पर ध्रुव जुरे के बजाय इस विकेटकीपर बल्लेबाज की एंट्री करवा सकते हैं।

इस विकेटकीपर की रातों-रात गंभीर करवा सकते हैं टीम में एंट्री

Ishan Kishan IND vs ENG

संजू सैमसन (Sanju Samson) को बार-बार मौका मिलने के बाद भी वह कोई बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर दो शतक ठोकने वाले संजू उसी सीरीज में दो बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा है, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी करवा सकते हैं। 

ईशान इस समय घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और उनका प्रदर्शन संजू से बेहतर रहा है, जिसके चलते अब ईशान की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। ईशान किशन ने झारखंड की और से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 32.20 की औसत और 167.70 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 161 रन बनाए थे, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में ईशान के बल्ले से 7 मैच में 45.14 की दमदार औसत और 127.93 के बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ 316 रन निकले थे, जिसमें 1 शतक शामिल था। 

उनके इन आंकड़ों के आधार पर जरूर उन्हें टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने का मौका मिल सकता है, जबकि संजू सैमसन को टीम से बाहर कर घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी जा सकती है। ईशान ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और अब उनकी टीम इंडिया में जगह बनती दिखाई दे रही है।

संजू का खराब फॉर्म जारी

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अब तक चार मैचों में 8.75 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 35 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 26 रन का रहा है। जबकि उनके स्ट्राइक रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है। संजू (Sanju Samson) के इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पांचवें टी20आई में बेंच पर बैठाया जा सकता है और उनके स्थान पर ईशान किशन को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। ईशान के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी पहले से अधिक मजबूत दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें- रणजी में एक ही टीम के 2 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, एक साथ मिलकर ठोका दो दोहरा शतक, मिलकर बना डाले 450 से ज्यादा रन

ये भी पढ़ें- 84 रन ठोकने के बाद शार्दुल ठाकुर ने गेंद से लगाई आग, मात्र 48 रन देकर किये इतने शिकार, मैदान छोड़कर भागी विरोधी टीम

Gautam Gambhir team india Sanju Samson Ind vs Eng