"किसी के न होने से कोई..." गौतम गंभीर का आया हैरान कर देने वाला बयान, रोहित-विराट की गैरमौजूदगी पर दी प्रतिक्रिया
Published - 23 May 2025, 08:24 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के समापन के बाद भारतीय टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करने वाली है। टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का यह दूसरा विदेशी दौरा है। इंग्लिश टीम के खिलाफ यह सीरीज जीतकर वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार की कड़वी यादों को मिटाना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Gautam Gambhir ने रोहित-विराट के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सीएनएन न्यूज 18 के हवाले से कहा कि उनके इस फैसले ने दूसरे खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने का मौका बनाया है। उन्होंने बताया,
“मेरा मानना है कि आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह व्यक्तिगत फैसला है। किसी और को हक नहीं है। कोच हो, चयनकर्ता या देश में कोई और , क्या किसी को किसी को भी यह बताने का अधिकार है कि उसे कब संन्यास लेना है और कब नहीं। यह खुद का फैसला होता है।”
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को लेकर Gautam Gambhir ने कही ये बात
गौतम गंभीर का मानना है कि अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की वजह से दूसरे खिलाड़ियों को अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिलेगा। इस मामले पर उन्होंने कहा कि,
“हम अपने दो सबसे सीनियर अनुभवी खिलाड़ियों के बिना जाएंगे। कई बार मुझे लगता है कि यह दूसरे खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका भी है। यह कठिन होगा लेकिन ऐसे खिलाड़ी होंगे जो जिम्मेदारी लेने को तैयार होंगे। यह सवाल मुझे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी पूछा गया था।”
"दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा": Gautam Gambhir
भारतीय हेड कोच का कहना है कि कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो टीम में मौका पाने का इंतजार कर रहे होंगे। गौतम गंभीर ने दावा किया कि,
“जब जसप्रीत बुमराह नहीं था तब भी मैने यही बात कही थी। किसी के नहीं होने से दूसरे खिलाड़ी को कुछ खास करने का मौका मिलता है। उम्मीद है कि ऐसे खिलाड़ी होंगे जो इस मौके का इंतजार कर रहे होंगे। अभी उसमें काफी समय है। उससे पहले टी20 विश्व कप होना है। यह बड़ा टूर्नामेंट है जो फरवरी मार्च में भारत में होगा। अभी पूरा फोकस उसी पर है।”
यह भी पढ़ें: विराट-रोहित के बाद ये भारतीय खिलाड़ी कर सकता है टेस्ट से संन्यास का ऐलान
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को मिली सकती है टीम इंडिया की कप्तानी