बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम करीब छह महीने तक कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं खेलने वाली है। जनवरी 2025 में IND vs AUS टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी जून में इंग्लैंड दौरे के लिए जाएंगे। इस दौरान दोनों टीमों का पांच मैच की टेस्ट सीरीज में आमना-सामना होगा। उम्मीद है कि भारत बनाम इंग्लैंड IND vs ENG टेस्ट सीरीज में कई ईशान किशन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम क्या होगी?
हार्दिक-ईशान-शमी की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलेगी। 20 जून से इस श्रृंखला का आगाज होगा। हालांकि, इससे पहले फैंस के बीच टीम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। फैंस का कहना है कि IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है। इन तीन खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में देखने के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। फिटनेस के चलते उन्होंने इस फॉर्मेट से दूरी बनाई।
इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
मोहम्मद शमी इंजर्ड होने की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि, टीम में वापसी के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल के लिए खेलते हुए उन्होंने दमदार प्रदर्शन दिखाया था। इसके अलावा युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को पिछले एक साल से टीम में जगह नहीं मिल पाई है। बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की वजह भी इनमें से कहीं ना कहीं एक रही है। अगर इन तीन खिलाड़ियों की फिर से सेलेक्टर्स वापसी कराते हैं तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने गए कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
इस खिलाड़ी के हाथों में होगी टीम की कमान
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के लिए टीम में युवा ऑलराउंडर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह हार्दिक पंड्या को शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद सिराज को मोहम्मद शमी रिप्लेस कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन की जगह ईशान किशन को दी जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी जा सकती है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (सी), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4.... हैरी ब्रूक में आई विराट कोहली की आत्मा, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ धुनाई कर ठोका तूफानी शतक