मैच शेड्यूल, पूरी टीम और इंजरी-रिप्लेसमेंट समेत टिकट तक, IPL 2025 से पहले यहां जानिए मुंबई इंडियंस से जुड़ी सारी जानकारी

Published - 19 Mar 2025, 08:23 AM

Mumbai Indians

Mumbai Indians: क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज शनिवार से होने जा रहा है। 22 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। बात की जाए मुंबई इंडियंस की तो वो अपने अभियान की शुरुआत रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। पिछले सीजन के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के इरादे से उतरेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में…

IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका

hardik pandya ipl

  • आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कई तगड़ा झटके लगे हैं। पिछले सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर का दोषी पाए जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा है। 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे।
  • टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैच मिस करेंगे। अनफ़िट होने की वजह से उन्हें दो मुकाबलों के लिए बाहर होना पड़ा है। रिपोर्ट्स है कि वह मुंबई इंडियंस के तीसरे मैच से पहले टीम में वापस लौट आएंगे।
  • एमआई को तीसरा झटका लिज़ाद विलियम्स के रूप में लगा है। इंजरी की वजह से उन्हें आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपए में खरीदा था। राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर नेट्स बॉलर काम कर चुके कॉर्बीन बॉश ने लिज़ाद विलियम्स को रिप्लेस किया है।

इंजर्ड: लिज़ाद विलियम्स, रिप्लेसमेंट: कॉर्बीन बॉश

ऐसे उठा सकते हैं मुंबई इंडियंस के लाइव मैच का लुत्फ

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस अपनी पसंदीदा टीम के सभी मैच का लुत्फ जियोहॉटस्टार पर उठा सकते हैं। इस प्लाटफॉर्म को आईपीएल 2025 के मुकाबलों के लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए ग्राहकों के पास जियो की सिम होने चाहिए और उन्हें 299 या इससे ऊपर का रिचार्ज करवाना होगा। इससे दर्शक मैच मुफ़्त में देख सकते हैं। वहीं, अन्य सिम यूजर्स को को जियोहॉस्टस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

कहां से खरीदे टिकट?

अगर फैंस मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। हालांकि, इस टीम की टिकट Paytm Insider और BookmyShow पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा Sliceup एप पर भी एमआई के मैच टिकट बुक कर सकते हैं।

यहां देखिए Mumbai Indians का शेड्यूल:

तारीख टीम का नाम स्टेडियम का नाम समय
23 मार्च CSK vs MI एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टडीयम, चेन्नई 7:30 PM
29 मार्च GT vs MI नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 7:30 PM
31 मार्च MI vs KKR वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 3:30 बजे
4 अप्रैल LSG vs MI एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 7:30 PM
7 अप्रैल MI vs RCB वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
13 अप्रैल DC vs MI अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 7:30 PM
17 अप्रैल MI vs SRH वानखेडे स़्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
20 अप्रैल MI vs CSK वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
23 अप्रैल SRH vs MI राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद 7:30 PM
27 अप्रैल MI vs LSG वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
01 मई RR vs MI सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 7:30 PM
06 मई MI vs GT वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
11 मई PBKs vs MI हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला 3:30 PM
15 मई MI vs DC वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4..., सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक बल्लेबाजी से हिलाई गेंदबाजों की दुनिया, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़े 200 रन

यह भी पढ़ें: स्क्वॉड से लेकर मैच का शेड्यूल और इंजरी-रिप्लेसमेंट तक.., IPL 2025 से पहले एक क्लिक में जानिए सनराइजर्स हैदराबाद की हर जानकारी

Tagged:

mi Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.