4,4,4,4,4,4,4..., सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक बल्लेबाजी से हिलाई गेंदबाजों की दुनिया, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़े 200 रन

Published - 18 Mar 2025, 12:06 PM

4,4,4,4,4,4,4..., सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक बल्लेबाजी से हिलाई गेंदबाजों की दुनिया, सिर्फ इतनी गेंदो...
4,4,4,4,4,4,4..., सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक बल्लेबाजी से हिलाई गेंदबाजों की दुनिया, सिर्फ इतनी गेंदों का सामना कर जड़ दिया 200 रन का दोहरा शतक Photograph: (Google Images)

Suryakumar yadav: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सके. लेकन, उन्होंने भारत की इतिहास जीत को खुलकर सेलिब्रेट किया. वहीं अब सूर्या आईपीएल मूड में नजर आए रहे हैं. जहां फैंस का चौको- छक्कों से एंटरटेनमेंट करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, उससे पहले उनकी एक यादगार पारी सुर्खियों में आ गई है जो उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ खेली थी. इस मुकाबले में सूर्या ने दोहार शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

Suryakumar yadav ने उड़ीसा के खिलाफ ठोका दोहरा शतक

Suryakumar yadav मे उड़ीसा के खिलाफ ठोका दोहरा शतक
Suryakumar yadav मे उड़ीसा के खिलाफ ठोका दोहरा शतक Photograph: (Google Image)

बात साल 2011 की है जब ग्रुप ए में रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई और उड़ीसा का आमना-सामना हुआ था. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) मुंबई की टीम का हिस्सा थे. उन्हें वसीम जाफर की कप्तानी में 5वें स्थान पर भेजा गया. जहां, उन्होंने सामने वाली टीम के गेंदबाजों को कमर तोड़ी दी और जमकर कुटाई की. इस दौरान सूर्या ने सिर्फ 232 गेंदों को सामना किया और 200 रनों की यादगार पारी खेल दी. इस दौरान यादव के बल्ले से 28 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला.

Mumbai vs Orissa, Group A at Cuttack, Nov 29 2011 - Full Scorecard
Mumbai vs Orissa, Group A at Cuttack, Nov 29 2011 - Full Scorecard Photograph: ( Google Image )

फर्स्ट क्लास करियर में खेली सर्वाधिक रनों की पारी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) कभी इस पारी को नहीं भूल पाएंगे. क्योंकि, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 86 मुकाबले खेले है. जिसमें उनके लिए यह मैच सबसे खास है. क्योंकि, यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में एक हैं. यह उनका अब तक का घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है.

मुंबई ने उड़ीसा को पारी और 210 रन से चटाई धूल

रणजी के इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने बाजी मार ली. उड़ीसा को 1 पारी और 210 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) बने. जिसके बल्ले से दोहरा शकत निकला. बता दें कि मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 529 रन बनाए थे और 8 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. जवाब में बैटिंग के लिए आई उड़ीसा की टीम पहली पारी में 93 रनों पर ही ढेर हो गई. जबकि दूसरी पारी में 226 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़े: मेहनत का जीरो किस्मत का हीरो है ये खिलाड़ी, बिना कोई टैलेंट के हर साल खेलता IPL जैसी बड़ी लीग

Tagged:

MUMBAI Ranji trophy Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.