RCB ने जिसे समझे नालायक, उसी ने T20 लीग में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक कि शर्मा जाए विराट कोहली

Published - 20 Aug 2023, 11:51 AM

RCB ने जिसे समझे नालायक, उसी ने T20 लीग में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक कि शर्मा जाए...

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम है. पिछले 16 सीजन में ये टीम 3 बार फाइनल में पहुँची लेकिन अबतक एक बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं रही है. क्रिस गेल, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बावजूद एक भी IPL का खिताब नहीं जीत पाना इस टीम का सबसे बड़ा दुर्भाग्य ही है.

इस टीम की एक और कमजोरी रही है. नेचुरल टेलेंट को न पहचानना. कई खिलाड़ियों को आरसीबी (RCB) ने टीम से बाहर कर दिया जो बाद में दूसरी टीमों के साथ जाकर बड़े स्टार बन गए. बैंगलोर में खेली जा रही महाराज ट्रॉफी में भी एक ऐसा ही खिलाड़ी धमाल मचा रहा है.

महाराजा ट्रॉफी में चमका RCB का खिलाड़ी

Luvnith Sisodia
Luvnith Sisodia

23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज लवनिथ सिसोदिया (Luvnith Sisodia) को 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख में खरीदा था. लेकिन वे इंजर्ड हो गए जिसके बाद रजत पाटीदार को उनके स्थान पर शामिल किया गया. उसके बाद ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के यूके कैंप में ये खिलाड़ी इस साल शामिल हुआ था.

बैंगलोर को लवनिथ सिसोदिया को 2023 में अपने साथ न रखने का मलाल अब हो रहा होगा क्योंकि RCB का मध्यक्रम IPL 2023 में जितना असफल रहा शायद ये खिलाड़ी होता तो कहानी कुछ और हो सकती थी. फिलहाल लवनिथ महाराजा टी 20 ट्रॉफी में गदर मचा रहे हैं.

जड़ा तूफानी शतक

Luvnith Sisodia
Luvnith Sisodia

लवनिथ सिसोदिया महाराजा टी 20 ट्रॉफी में 6 मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से अबतक 269 रन बना चुके हैं. उन्होंने अपने आखिरी मैच में 62 गेंदों में 105 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद वे एकदम से घरेलू क्रिकेट में छा गए हैं और हर क्रिकेट फैन उनके बारे में जानना चाहता है.

यहां देखें वीडियो -

IPL 2024 में लग सकती बड़ी बोली

Luvnith Sisodia
Luvnith Sisodia

लवनिथ सिसोदिया ने जीस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि IPL 2024 के पहले होने वाले मिनी ऑक्शन में उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स जैसी टीमें उनपर बड़ी बोली लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट, फिटनेस का भी हुआ खुलासा

Tagged:

RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.