एक चमचमाती ट्रॉफी, दस टीमें, राउंड रॉबिन फॉर्मेट, इंग्लैंड वेल्स की धरती. 45 दिन के इस टूर्नामेंट मे अभी तक आधे से ज्यादा मैच हो गए है. इसका फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. 30 जून को भारत का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड के विरुद्ध खेला जाएगा. यह मैच कई मायनों मे ख़ास होने वाला है, यह पहला मैच होगा जिसमे पाकिस्तान के प्रशंसक भारतीय टीम की जीत की दुआ करते नजर आएंगे.
इस कारण से भारत की जीत की दुआ करेंगे पाकिस्तानी
टूर्नामेंट की शुरुआत मे ऐसा माना जा रहा था की मेजबान इंग्लैंड इस बार जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, पर अब उस टीम का हाल ऐसा है की उसका सेमीफाइनल मे जाना भी साफ़ नहीं हो पा रहा है.
अब इंग्लैंड अगर अपने अगले दोनों मुकाबले हार जाता है, तो बाकी तीनों टीमों पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल में खेलने का रास्ता साफ़ होता दिखेगा. ऐसा हो भी सकता है क्योंकि इंग्लैंड का अगला मुकाबला दोनों मजबूत टीमों से है.
इंग्लैंड अब अपना अगला मुकाबला भारतीय टीम के साथ 30 जून को खेलेगा. इसी कारण से पाकिस्तान, के प्रशंसक भारत की जीत की दुआ करते दिखेंगे.
पाकिस्तानी क्रिकेट दिग्गज भी भारत की जीत की कर रहे दुआ
पाकिस्तान ने जिस तरह से टूर्नामेंट मे वापसी की वो काबिले तारीफ है, ऐसे मे जब पाकिस्तान की नजर अब सेमीफाइनल मे जगह बनाने की है.
अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान और भारतीय प्रशंसकों को सेमीफाइनल मे एक बार फिर यह दोनों टीमें आमने सामने खेलते दिखेंगी.
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने भी ट्वीट किया कर लिखा. ''30 जून को भारत और इंग्लैंड का मैच है, मुझे लगता है कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तानी, भारत की जीत की दुआं करेंगे क्योंकि ये मैच हमारे सेमीफाइनल में क्वालीफिकेशन से जुड़ा हुआ है.''
On 30th June India vs England, I Think first time in cricket ( Pakistan & India ) history Pakistanis 🇵🇰 will support India 🇮🇳 because that match also related to qualification for semi final @TheRealPCB @BCCI @ECB_cricket #CWC19 #INDVENG @mak_asif @DrNaumanNiaz @Krick3r
— Caught Behind (@VRCaughtBehind) June 26, 2019
नासिर हुसैन ने भी ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रिया
सब जानते है की ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की ऐसी पहली टीम है जिसने विश्व कप के सेमीफाइनल मे पहले कदम रखे है, भारत और न्यूजीलैंड के भी सेमीफाइनल मे जान एके आसार पक्के है.
ऐसे मे बचती है इंग्लैंड अगर अब इंग्लैंड भारत को हरा देती है तो वो सेमीफाइनल की दौड़ मे पाकिस्तान को टक्कर देती रहेगी.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज नासिर हुसैन ने भी ट्वीट किया और पूछा कि ''सभी पाकिस्तानी फैंस से एक सवाल, रविवार को भारत और इंग्लैंड के मैच में वो किसे सपोर्ट करेंगे?''
Question to all Pakistan fans .. England vs INDIA .. Sunday .. who you supporting ? 😉
— Nasser Hussain (@nassercricket) June 26, 2019