'चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं युद्ध होगा....', BCCI के पाकिस्तान ना जाने वाले फैसले पर आगबबूला हुआ ये पाक खिलाड़ी, जमकर उगला जहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद पर क्रिकेट जगत से कई बयान आ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की ओर से कई बेतुके बयान भी सुनने को मिले हैं। वहीं, अब इस मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Former Pakistani player angry on Bcci Decision for India not travel to pakistan for Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद पर क्रिकेट जगत से कई बयान आ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की ओर से कई बेतुके बयान भी सुनने को मिले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी बीसीसीआई द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय खिलाड़ियों को पड़ोसी मुल्क भेजने से इनकार करने से भड़का हुआ है। वहीं, अब इस मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि आईसीसी और पीसीबी भारत से डरते हैं। ये युद्ध जैसे फैसले हैं।

बीसीसीआई के फैसले से तिलमिलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान 

Champions Trophy 2025

लगभग आठ सालों के बाद आयोजित हो रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी की जिम्मेदारी आईसीसी ने पाकिस्तान को दी थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए खिलाड़ियों को पड़ोसी देश जाने से मना कर दिया है। इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी काफी तिलमिलाया हुआ है।

हालांकि, पीसीबी ने आईसीसी के सामने हाइब्रिड मॉडल का विकल्प भी रखा। लेकिन बीसीसीआई ने इससे भी इनकार कर दिया है। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने इस मामले पर बेतुका बयान देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है। 

राशिद लातीफ़ ने दिया विवादित बयान 

राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) समेत सभी आईसीसी इवेंट्स का बहिष्कार कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीसीबी, एसीबी और आईसीसी एक जैसे हैं, वे बीसीसीआई के खिलाफ नहीं लड़ सकते। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि, 

“पाकिस्तान को अब चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार कर देना चाहिए. बीसीसीआई के इस कदम से पहले पीसीबी को यह कदम उठाना चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी अब और नहीं होनी चाहिए. हमें हमेशा बलि का बकरा बनाया जाता रहा है, चाहे वह अफगान युद्ध हो या क्रिकेट. पीसीबी, एसीबी और आईसीसी एक जैसे हैं, वे बीसीसीआई के खिलाफ नहीं लड़ सकते. उन्हें पाकिस्तान को आगे धकेलने का मौका मिल गया है. हमने हाथ मिलाया है और इसके खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन एकमात्र डर यह है कि अगर भारत ने बहिष्कार किया, तो हम कहां खड़े होंगे.”


BCCI ने लड़ाए पेंच 

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, इसके साथ पीसीबी ने यह भी शर्त रखी थी कि पाकिस्तान टीम भी किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी। लेकिन बीसीसीआई ने इस शर्त को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

टेलीग्राफ के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई का कहना है कि भारत में कोई सुरक्षा खतरा नहीं है और इसलिए इस तरह की व्यवस्था को स्वीकार करने का सवाल ही नहीं है। वहीं, अब भारतीय बोर्ड के इस फैसले ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद को और हवा दे दी है। बता दें कि 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वनडे विश्व कप की मेजबानी की जिम्मेदारी बीसीसीआई के कंधों पर है। इसके अलावा भारत श्रीलंका के साथ टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें: विराट-रोहित, बल्कि ये खिलाड़ी है असल में टीम इंडिया पर बोझ, गाबा टेस्ट से पहले करना होगा पत्ता साफ

यह भी पढ़ें: 7 जनवरी इन 3 सीनियर खिलाड़ियों के लिए साबित होगा अंतिम दिन, फिर शायद ही पहनेंगे कभी टीम इंडिया की जर्सी

Champions trophy 2025 PCB rashid latif team india Pakistan Cricket Team icc bcci