एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है. इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर एशिया कप 2023 की मेज़बानी कर रहे हैं. कुल 6 देश इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हैं. लेकिन इस बड़े टूर्नमेंट 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को तगड़ा झटका लगा है. इस्लामाबाद कोर्ट ने इस दिग्गज खिलाड़ी को 3 साल की सज़ा सुनाई है. इस खबर के आते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल सा आ गया है. अब एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरु होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर मुसीबत का पहाड़ टूट चुका है.
Asia Cup 2023 से पहले कप्तान की हुई गिरफ्तारी!
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)की, जिन्हें इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट ने एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले 3 साल की कैद की सजा सुनाई है. वह क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके थे. लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें 3 साल के लिए चुनाव में भाग लेने से भी मना कर दिया है. बता दें कि इमरान खान के उपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसके अलावा उनके उपर 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का भी जुर्माना लगाया गया है.
इससे पहले भी हो चुकी है जेल
यह पहला मौका नही है जब इमरान खान (Imran Khan)को जेल की हवा खानी पड़ी हो. इससे पहले भी उन्हें मई 2023 में जेल जाना पड़ा था. पूर्व कप्तान को राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश के तहत भ्राष्टाचार और भ्रष्ट आचरण की वजह से जेल जाना पड़ा था. तब सुप्रिम कोर्ट ने आदेश दिया था कि इमरान खान को जेल से रिहा कर दिया जाए. लेकिन अब अदालत ने उन्हें फिर एक बार 3 साल की सजा सुनाई है.
Imran Khan का क्रिकेटर करियर रहा है शानदार
इमरान खान (Imran Khan) पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानें में से एक हैं. उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने साल 1992 में हुए विश्व कप पर कब्ज़ा जमाया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैच में 3807 रन और 362 विकेट हासिल किया है. वहीं 175 वनडे मैच में पूर्व कप्तान ने 3709 रन बनाने के साथ-साथ 182 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा